Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Weather Update: अगले 4 दिनों तक प्रदेश में अच्छी बारिश की संभावना

Weathe Update: बारिश को तरसते प्रदेश में एक बार फिर बादलों की मेहरबानी के संकेत है। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में मानसूनी एक्टिविटी बढ़ने से प्रदेश में अच्छी बारिश की संभावना है।

मॉनसून की गतिविधि बढ़ने के आसार

मौसम विभाग के अनुसार अगले 36 घंटों के दौरान प्रदेश भर मॉनसून की गतिविधि के बढ़ने के आसार है। इससे अगले 4 दिनों तक अच्छी बारिश होने की संभावना है। अगले 24 घंटों के दौरान निवाड़ी, ओरछा, टीकमगढ़, छतरपुर, खजुराहो, पन्ना, सतना, रीवा, डिंडोरी, मंडला के साथ शहडोल, उमरिया, जबलपुर, कटनी, दमोह, बालाघाट, सिवनी, खंडवा, शिवपुरी और बुरहानपुर में हल्की बारिश की संभावना है।

कुछ जिलों में होगी भारी बारिश

मॉनसून का नया सिस्टम बीकानेर, शिवपुरी, सीधी, गया और मालदा से होते हुए पूर्व में बंगाल तक फैला हुआ है। इस वजह से प्रदेश में 4 दिन तक लगातार अच्छी बारिश होने से संकेत हैं। अगले 24 घंटों में भोपाल, होशंगाबाद, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर और चंबल संभाग में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है जबकि टीकमगढ़, छतरपुर, विदिशा और बालाघाट में भारी बारिश की संभावना है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट