Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Weather Update: दिल्ली में बारिश से हुआ सुबह का आगाज, जानिए देशभर के मौसम का हाल

Weather Updates: दिल्ली में आज सुबह फिर से बारिश हुई है। इसके साथ ही पहाड़ों पर भारी बर्फबारी हो रही है। इस वजह से दिल्ली के तापमान में इजाफा हुआ है, लेकिन ठंड का असर देखा जा रहा है।

शीतलहर की चपेट में उत्तर भारत

उत्तर भारत में इन दिनों शीतलहर का असर देखा जा रहा है। पहाड़ों में जमकर बर्फबारी हो रही है इसका असर मैदानी इलाकों में देखा जा रहा है। जम्मू-कश्मीर , हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड बर्फबारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। पंजाब से लेकर राजस्थान तक कड़ाके की ठंड पड़ रही है। राजस्थान के पिलानी और माउंट आबू में ठंड का असर ज्यादा देखा जा रहा हैं। गुजरात के पोरबंदर में 3.3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है।

फिर से दिखेगा पश्चिम विक्षोभ का असर

मौसम विभाग का कहना है कि वर्तमान वेस्टर्न डिस्टरबेंस 6 जनवरी को खत्म होगा, लेकिन इसके साथ ही दूसरा 7 जनवरी को आ जाएगा और वह अपना असर दिखलाने लगेगा। देश के कुछ हिस्सों में बादलों की वजह से तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने हिमालय क्षेत्र में अगले 24 घंटे में भारी बर्फबारी की चेतावनी दी है। उत्तराखंड के 5 जिलों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट