Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Weather Update: राजस्थान में शीतलहर का कहर, -5 डिग्री पर पहुंचा पारा

Weather Update: उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड का ज्यादा कहर दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में देखने को मिल रहा है। राजस्थान में पारा 3.2 डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला गया है।

सीकर में 20 साल का रिकॉर्ड टूटा

उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में कड़ाके की ठंड की वजह से मौसम अस्त-व्यसत हो गया है। शीतलहर की वजह से तापमान में गिरावट देखी गई है। सबसे ज्यादा असर राजस्थान में देखने को मिल रहा है, जहां तापमान शून्य से नीचे चला गया। सीकर में 20 साल का सबसे कम तापमान माइनस 5.2 डिग्री तापमान दर्ज हुआ। सीकर में चारों तरफ बर्फ के नजारे नजर आ रहे हैं। इसके अलावा फतेहपुर में -1.8, चुरू में -0.5 और करोली में -0.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। दिल्ली में 3.2 डिग्री सेल्सियस पारा जप्तन किया गया। दिल्ली में सुबह की शुरुआत ठंडी हवाओं और क़ड़ाके की ठंड से हुई।

पहाड़ों में बर्फबारी

दिल्ली में आज दिनभर शीत लहर का अनुमान है। इसके अलावा न्यूनतम तापमान दिन भी 4 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। वहीं हिमाचल के शिमला, लाहौल स्पीति, किन्नौर और चंबा में लगातार बर्फबारी का दौर जारी है। बर्फबारी से इन इलाकों में तापमान शून्य से नीचे चला गया है। इसके अलावा 22 और 23 दिसंबर को पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में भी बर्फबारी की वजह से तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट