जलसंकट : शहर में न गहराए जल संकट नपा अध्यक्ष बना रहे खास प्लान
अशोक नगर / जलसंकट : – प्रदेश के सतना और अशोक नगर ऐसे जिले हैं जहां 28 अगस्त तक अल्प वर्षा के चलते सामान्य वर्षों की तुलना में 50 प्रतिशत से भी कम पानी वर्षा है जिससे शहर के नलकूप कम जल स्तर का संकेत दे रहे हैं तो वहीं शहर को जल प्रदाय करने वाला अमाहि डैम भी जल भराव न होने से अपने जल स्तर से सात फीट कम पानी है शहर को आगामी समय में जल संकट का सामना न करना पड़े इस अहम विषय को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष नीरज मनोरिया एवं जल प्रबंधन चेयर मैन महेन्द्र भारद्वाज द्वारा सुगम और खास प्लान बनाया है
अध्यक्ष श्री मनोरिया एवं चेयर मैन श्री भारद्वाज ने बताया कि अमाही डैम में जल स्तर दिनों दिन घट रहा है तो वहीं बोर वेल द्वारा जिन क्षेत्रों में पानी की सप्लाई की जाती है बो भी जल स्तर गिरने के संकेत दे रहे हैं। आगामी समय को एवं शहर की जल प्रदाय व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए तय किया जा रहा है कि नलों के द्वारा जल प्रदाय व्यवस्था के समय में 10 मिनिट की कटौती करते हुए पानी की टंकियों से सप्लाई की जाएगी
वहीं शहर के जिन भागों में बोर वेल से पानी दिया जाता है उन क्षेत्रों में वक्त जरूरत को देखते हुए निर्धारित समय से आधे समय की कटौती की जा रही है ताकि आने वाले समय में शहर को जल संकट से दूर रखा जा सके। श्री मनोरिया ने आगे बताया आने वाले दिनों में वारिश होती है और जमीनी जल स्तर बढ़कर अमाही डैम अपने निर्धारित स्केल पर पहुंचता है तो शहर को पानी सप्लाई पर्याप्त होकर पूर्वत रहेगी। इस दौरान बैठक में इंजी. आजाद जैन एवं जल सप्लाई व्यवस्था संभाल रहे नगर पालिका के कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित रहे।