Mradhubhashi
Search
Close this search box.

जिनपिंग को चेतावनी, सोवियत संघ की तरह हो सकता है चीन का पतन

बीजिंग। चीन के विदेश नीति के सलाहकार ने अपनी ही सरकार को निरंकुश राष्ट्र सुरक्षा के पीछे भागने को लेकर चेतावनी दी है। चीन की प्रमुख राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्य जिया किनगुओ ने कहा है कि पूर्ण राष्ट्र सुरक्षा और इसके लिए जबरदस्त रक्षा खर्च चीन के सोवियत संघ की तरह पतन का कारण बन सकता है। किनगुओ की इस चेतावनी को चीन में शासन कर रही कम्युनिस्ट पार्टी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के लिए भी चेतावनी के तौर पर देखा जा रहा है। दरअसल, बीते सालों में चीन ने अमेरिका से मुकाबला करने के लिए अपने रक्षा खर्चों को बेतहाशा बढ़ाया है। उधर कोरोनावायरस, भ्रष्टाचार और लोगों के लिए सख्त कानून जैसे मुद्दों को दबाने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा का भी हवाला दिया है। ऐसे में चीन के विदेश नीति के सलाहकार की चेतावनी काफी गंभीर मानी जा रही है।

चीन की पीपुल्स पॉलिटिकल कंसल्टेटिव कॉन्फ्रेंस (सीपीपीसीसी) के सदस्य जिया किनगुओ ने कहा कि पूर्ण राष्ट्र सुरक्षा के पीछे भागने के लिए हमें बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है। उन्होंने सोवियत संघ का उदाहरण देते हुए कहा कि तब वहां भी सैन्य विस्तार को लंबी अवधि की सुरक्षा के ऊपर तरजीह दी गई थी।

गौरतलब है कि चीन लंबे समय से अपने स्कूलों में सोवियत यूनियन के विघटन के बारे में पढ़ा रहा है। कम्युनिस्ट पार्टी के कई नेता भी यूएसएसआर का उदाहरण देते हुए शीर्ष नेतृत्व को ऐतिहासिक अनुभवों से सीख लेने की चेतावनी दे चुके हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट