Mradhubhashi
Search
Close this search box.

होंडा की इस कार को खरीदने का इंतजार हुआ खत्म, बुकिंग हुई शुरू

नई दिल्ली। 2021 Honda Amaze Facelift: होंडा कार्स इंडिया के पास घरेलू रेंज के भीतर सिटी और अमेज इसके सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल हैं और होंडा सिटी को पिछले साल एक बड़ा अपग्रेड मिला था। पांचवीं जनरेशन की सिटी को जुलाई 2020 में पेश किया गया था और इसे मिड साइज की सेडान की तलाश करने वाले ग्राहकों के बीच अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और अब यह पता चला है कि होंडा 17 अगस्त को फेसलिफ़्टेड अमेज़ लॉन्च करेगी।

आने वाली कार में कंपनी नए कलर ऑप्शन भी पेश कर सकती है।

होंडा ने अमेज की मौजूदा सेकेंड जनरेशन को 2018 में लॉन्च किया था। लॉन्च के साथ नई होंडा अमेज फेसलिफ्ट का मुकाबला मारुति सुजुकी डिजायर, टाटा टिगोर, हुंडई ऑरा और फोर्ड एस्पायर जैसे प्रतियोगियों से होगा। इंटीरियर की बात करें तो 2021 होंडा अमेज फेसलिफ्ट के केबिन में थोड़े बदलाव और नए फीचर्स मिलने की उम्मीद है। हालांकि इसके इंटीरियर में बदलावों को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। अब देखना यह है कि इस नए फेसलिफ्ट मॉडल में कंपनी क्या-क्या नए बदलाव करती है। चूंकि यह सिर्फ एक नया रूप है और अमेज का नया मॉडल नहीं है। हम डिजाइन में केवल कुछ मामूली बदलाव की उम्मीद कर सकते हैं। आने वाली कार में कंपनी नए कलर ऑप्शन भी पेश कर सकती है।

2021 होंडा अमेज फेसलिफ्ट की कीमत में कुछ बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।

होंडा अमेज के साथ पेश किए गए मौजूदा इंजन सेट-अप विकल्प में कोई बदलाव करने की बहुत संभावना नहीं है। वर्तमान में होंडा अमेज में 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं। 2021 होंडा अमेज फेसलिफ्ट की कीमत में कुछ बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट