Mradhubhashi
Search
Close this search box.

वीवीएस लक्ष्मण होंगे घरेलू T20 सीरीज में टीम इंडिया के कोच?

मिस्टर वेरी वेरी स्पेशल कहे जाने वाले वीवीएस लक्ष्मण भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच बनाए जा सकते हैं। दरअसल, टीम इंडिया के चीफ कोच राहुल द्रविड़ को टेस्ट टीम के साथ इंग्लैंड जाना है और उसी दौरान साउथ अफ्रीका की टीम T20 सीरीज खेलने के लिए भारत आ रही है। ऐसे में लक्ष्मण साउथ अफ्रीका और आयरलैंड के खिलाफ यूथ ब्रिगेड को कोच करेंगे।

टीम इंडिया को आने वाले दो माह में दो अहम सीरीज खेलनी हैं। एक इंग्लैंड में टेस्ट और दूसरी अपने देश में T20 इंटरनेशनल की। इन दोनों सीरीज के लिए दो अलग-अलग टीमों की घोषणा होनी है। ऐसे में इन टीमों के साथ अलग-अलग कोचिंग स्टाफ भी होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, BCCI के एक अधिकारी ने कहा है कि बर्मिंघम टेस्ट से पहले हमें 24 जून से लेस्टरशायर के खिलाफ वार्मअप मैच भी खेलना है। राहुल द्रविड टीम के साथ 15-16 जून को रवाना होंगे। ऐसे में हम लक्ष्मण से अफ्रीका और आयलैंड के खिलाफ टीम कोच करने को कहेंगे।

चयनकर्ता एक हफ्ते में टीम इंडिया की घोषणा कर सकते हैं। टेस्ट टीम में रेगुलर खिलाड़ियों का चयन होगा, जबकि T20 टीम में IPL में अच्छा करने वाले युवाओं को मौका मिल सकता है। BCCI यह पहले ही संकेत दे चुका है कि द. अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए शिखर धवन या हार्दिक पंड्या को कप्तानी की जिम्मेदारी दी जा सकती है। सूत्राें ने कहा, ‘सीनियर खिलाड़ियों को कम से कम साढ़े तीन हफ्ते का आराम मिल सकता है। रोहित, कोहली, राहुल, पंत और बुमराह IPL के बाद सीधे इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट मैच खेलने जाएंगे। हम चाहते हैं कि हमारे सभी खिलाड़ी इंग्लैंड सीरीज पर तरोताजा रहें।’

M

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मुकाबलों की T20 सीरीज 9 जून से शुरू होने जा रही है। इसके मुकाबले दिल्ली, कटक, वाइजैग, राजकोट और बेंगलुरु में खेले जाएंगे। सीरीज 19 जून तक चलेगी। उसके बाद यूथ ब्रिगेड आयरलैंड से 26 और 28 को दो T20 मैच खेलेगी। उसके बाद भारतीय टेस्ट टीम 1-5 जुलाई के बीच पिछले साल के इंग्लैंड दौरे का बचा हुआ टेस्ट मैच खेलेगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट