Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर में जिम में जैकेट उतारते ही वृंदावन होटल मालिक को आया हार्ट अटैक, हुई मौत

इंदौर का होटल मालिक प्रदीप रघुवंशी इसका नया शिकार बना है। रोज दो घंटे जिम में बिताने वाले रघुवंशी को गुरुवार को कसरत के दौरान ही हार्ट अटैक आया और नीचे गिर गए। रघुवंशी के बेटे की 18 जनवरी को शादी होने वाली है। उससे महज 13 दिन पहले इस हादसे से परिवार पर दुखों का पहाड़ आ गिरा है।

अचानक दिल का दौरा पड़ने और मौत होने का यह पहला मामला नहीं है। लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। राजू श्रीवास्तव जैसी सेलिब्रिटी की मौत भी कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई थी, जो जिम में कसरत के दौरान आया था। प्रदीप रघुवंशी का स्कीम नंबर 78 में वृंदावन होटल है। वे पिछले सालभर से जिम में रोज कसरत करते थे। गुरुवार को भी रोज की तरह जिम पहुंचे थे। ट्रेडमिल पर वॉक करने के बाद उन्हें पसीना आया। उन्होंने जैकेट उतारी तो चक्कर आने लगे। पास रखी एक टेबल का सहारा लेने की कोशिश की, लेकिन नीचे गिर गए। जिम में कसरत कर रहे कुछ युवक उन्हें पास के अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि 13 दिन बाद उनके बेटे की शादी है। इस हादसे की वजह से परिवार गमगीन है। किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा कि क्या करें।

शहर के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अशोक सेठिया का कहना है कि 45 से ज्यादा की उम्र के लोगों को कठोर व्यायाम करने से बचना चाहिए। इससे सांसें तेज चलती है। दिल पर दबाव पड़ता है। इस वजह से दिल का दौरा पड़ने का खतरा ज्यादा रहता है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट