Mradhubhashi
Search
Close this search box.

लखीमपुर खीरी में वोटिंग बाधित, EVM में डाली फेविक्विक

लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए चौथे चरण में 9 जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग जारी है। इसमें लखनऊ, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर और बांदा जिले शामिल हैं। चौथे चरण में लखीमपुर खीरी में भी मतदान चल रहा है, जहां से बड़ी खबर सामने आई है। लखीमपुर सदर विधानसभा क्षेत्र के कादीपुर सानी पोलिंग बूथ पर लगी ईवीएम मशीन में अराजक तत्व ने फेवीक्विक डाल दिया, जिसकी वजह से करीब डेढ़ घंटे तक मतदान बाधित रहा। ईवीएम को बदल दिया गया है और मतदान फिर से शुरू हो गया है।

पूरे मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिसने भी यह किया है उसे चिन्हित किया जा रहा है। जल्द ही आरोपी को चिन्हित कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा. लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब बूथ के अंदर मोबाइल ले जाने की भी अनुमति नहीं है तो शरारती तत्व फेविक्विक लेकर कैसे पहुंचे. फ़िलहाल पुलिस आरोपी की शिनाख्त में जुटी है।

चौथे चरण का मतदान जारी

बता दें कि लखीमपुर खीरी जिले में भी चौथे चरण के तहत मतदान हो रहा है. लोगों में मतदान को लेकर काफी उत्साह भी देखने को मिल रहा है. 11 बजे तक लखीमपुर खीरी में 26 फ़ीसदी से ज्यादा लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था. जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा मतदान का प्रतिशत और बढ़ने की उम्मीद है. गौरतलब है कि 2017 के चुनाव में बीजेपी ने लखीमपुर जिले में क्लीन स्वीप किया था. इस बार उसे समाजवादी पार्टी से कड़ी टक्कर मिलती दिख रही है.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट