Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Volkswagen Virtus भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

जर्मनी की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Volkswagen (फॉक्सवैगन) ने भारतीय बाजार में अपनी नई मिड-साइज सेडान Volkswagen Virtus (फॉक्सवैगन वर्टस) को आखिरकार 11.22 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है। भारत में कार प्रेमी काफी लंबे समय से इस सेडान कार का इंतजार कर रहे थे।

नई Volkswagen Virtus सेडान 6 वैरिएंट्स में उपलब्ध है – Comfortline 1.0 MT (कम्फर्टलाइन 1.0 एमटी), Highline 1.0 MT (हाईलाइन 1.0 एमटी), Highline 1.0 AT (हाईलाइन 1.0 एटी), Topline 1.0 MT (टॉपलाइन 1.0 एमटी), Topline 1.0 AT (टॉपलाइन 1.0 एटी) और GT 1.5 DCT (जीटी 1.5 डीसीटी)।

Volkswagen Virtus दो अलग-अलग इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी। इसमें एक 1.5-लीटर TSI EVO इंजन जिसमें ACT मिलेगा और एक 1.0-लीटर TSI इंजन है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स, 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर और 7-स्पीड डीएसजी शामिल हैं। परफॉर्मेंस लाइन वैरिएंट 150 PS का पावर और 250 Nm का टार्क जेनरेट करता है। जबकि डायनेमिक लाइन वैरिएंट 115 PS का पावर और 178 Nm का टार्क जेनरेट करेगा।

Virtus भारतीय बाजार में Volkswagen Vento (फॉक्सवैगन वेंटो) को रिप्लेस करती है। कंपनी का कहना है कि एक महत्वाकांक्षी मॉडल है जो न सिर्फ होंडा सिटी, मारुति सुजुकी सियाज और ह्यूंदै वेरना जैसे देश में मौजूदा सेडान को चुनौती देने का वादा करता है बल्कि संभवतः मिड-साइज एसयूवी के लिए बढ़ती पसंद को भी टक्कर देगा।

शानदार फीचर्स
इस सेडान कार में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। स्टाइल और फीचर्स के लिहाज से कार एक प्रीमियम फील देती है। डैशबोर्ड में 20.32 सेमी डिजिटल कॉकपिट, एक बड़ा 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील मिलता है। डुअल-टोन इंटीरियर थीम के साथ इसमें रेड एक्सेंट्स दिए गए हैं, जो इसके स्पोर्टी लुक में इजाफा करते हैं। इसमें कई कनेक्टिविटी फीचर्स और केबिन के अंदर आठ-स्पीकर ऑडियो सिस्टम मिलता है।

यह सेडान काफी आरामदायक है और इसमें पीछे की तरफ यात्रियों के लिए काफी जगह है। विंडो का बड़ा साइज और सेगमेंट में सबसे बड़ा 521 लीटर का बूट स्पेस लंबी यात्राओं के लिए वर्टस को पसंदीदा ऑप्शन बना सकता है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट