Mradhubhashi
Search
Close this search box.

100 रुपये में 13 धार्मिक स्थलों के दर्शन, 5 घंटे में कर सकेंगे 13 धार्मिक स्थलों के दर्शन

उज्जैन। शहर में लम्बे इंतजार के बाद श्रद्धालुओं,पर्यटकों के लिए अवंतिका की यात्रा के लिए एक बार फिर उज्जैन दर्शन बस सेवा प्रारंभ कर दी गई है। इसमें 100 रु. प्रति व्यक्ति किराए में 5 घंटे में 13 धार्मिक स्थलों का सफर होगा। यात्रियों के लिए उज्जैन से ओंकारेश्वर बस सेवा भी जल्द शुरू की जाएगी।

उज्जैन दर्शन बस का संचालन करीब 20 माह से बंद था। इसे एक बार फिर से प्रारंभ कर दिया गया है। महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित उज्जैन दर्शन बस सेवा में तीर्थ के 13 प्राचीन मंदिर, शिप्रा तट रामघाट और वेधशाला का भ्रमण करवाया जाएगा। बस सुबह 9:00  बजे महाकाल मंदिर से रवाना होगी। यात्रा का समापन दोपहर को 2 बजे होगा। दरअसल प्रदेश के अन्य शहरों व देश के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन के बाद अन्य मंदिरों में दर्शन करने के लिए परेशान होते हैं गाइड की सुविधा उपलब्ध नहीं होने की वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव और उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने हरी झंडी दिखाकर बस का शुभारंभ किया।

उज्जैन से मृदुभाषी के लिए अमृत बैंडवाल की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट