Mradhubhashi
Search
Close this search box.

भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की वर्चुअल बैठक शुरू, स्पेशल वर्चुअल रूम से जुड़े 11 नेता

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की वर्चुअल बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं पीएम मोदी की अध्यक्षता में शुरू हो गई हैं। भोपाल से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्य़क्ष वीडी शर्मा सहित कई नेता शामिल हुए। यहां से पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती भी शामिल होने वाली थीं लेकिन वे केदारनाथ में होने से नहीं आ सकीं। बैठक में संगठनात्मक कार्य,देश के आगामी समय में राजनीतिक परिदृश्य के मुद्दे पर चर्चा होगी।

इधर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की पहली बैठक को लेकर राजधानी भोपाल में खास तैयारी की गई है। सेमी वर्चुअल और एक्चुअल हो रही इस बैठक के लिए भोपाल में बीजेपी मुख्यालय में खास तैयारी की गई है। बैठक के लिए स्पेशल वर्चुअल रूम तैयार किया गया है।इस रूम में 11 नेताओं के बैठने की व्यवस्था की गई है।

मोदी के नेतृत्व में केंद्र में भारत सरकार जो काम कर रही है

राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के पहले भाजपा प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने कहा कि उपचुनाव में जो रिजल्ट आए हैं बीजेपी को बहुत अच्छी जीत मिली है इसके लिए प्रदेश की जनता को भी अभिनंदन करते हैं। उन्होनें कहा कि हम हमेशा डबल इंजन सरकार कहते हैं मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार जो कल्याणकारी काम कर रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में भारत सरकार जो काम कर रही है आने वाले समय में राष्ट्रीय कार्य समिति के बाद यह लक्ष्य होगा कि चुनाव में पार्टी को 51% वोट पाया जा सके। इसी तरह प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता चुने जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि बैठक में उन कई राजनीतिक मुद्दे पर चर्चा की जाएगी जो आज की जरूरत हैं।

10 नेता दिल्ली में बैठक में शामिल होंगे

दरअसल बैठक में मध्य प्रदेश से 21 नेता अपेक्षित हैं जिसमें से 11 नेता राजधानी भोपाल से वर्चुअल शामिल होंगे ,जबकि बाकी 10 नेता दिल्ली में बैठक में शामिल होंगे। भोपाल से बैठक में वर्चुअल जुड़ने वाले नेताओं के लिए ही खास वर्चुअल रूम तैयार किया गया है। बैठक के एजेंडे में आगामी विधानसभा चुनावों और अन्य सामयिक मुद्दों पर चर्चा शामिल है। साल 2022 में कुल सात राज्यों के विधानसभा चुनाव होंगे। पांच राज्यों- उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में अगले साल की शुरुआत में चुनाव होंगे, जबकि हिमाचल प्रदेश और गुजरात में चुनाव साल के अंत में होंगे. पंजाब को छोड़कर इन सभी राज्यों में बीजेपी सत्ता में है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट