Mradhubhashi
Search
Close this search box.

जबलपुर हाईकोर्ट के आदेश के बाद वर्चुअल सुनवाई हुई लाइव

इंदौर। जबलपुर हाईकोर्ट ने महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए अपने क्षेत्राधिकार के तहत न्यायालयों की कार्यवाही के सीधे प्रसारण का निर्णय लिया है। इस फैसले के बाद अब आप ऑनलाइन कोर्ट की कार्यवाही का सीधा प्रसारण देख सकते हैं।

हाई कोर्ट में होने वाली वर्चुअल सुनवाई अब लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से सुनी जा सकती है। दरसअल इसे लेकर एक पीआईएल दायर की गई थी। जबलपुर उच्च न्यायालय द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर उस पर सुनवाई की गई थी। अधिवक्ता शन्नो शगुफ्ता खान ने बताया लाइव स्ट्रीमिंग का पहला टायर इंदौर हाई कोर्ट में किया गया, जो पूरी तरह सफल रहा। अब लाइव स्ट्रीमिंग माध्यम से हाईकोर्ट की वर्चुअल सुनवाई सब देख सकते हैं। वही इसका रिकॉर्ड भी बाद में देख सकते हैं।

गौरतलब है कि आदेश के बाद लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से वर्चुअल सुनवाई को अब आम व्यक्ति यूट्यूब के माध्यम से देख सकता है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट