Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Virat Kohli: विश्व कप के बाद टी-20 की कप्तानी छोड़ेंगे विराट कोहली, जानिए कारण

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप से पहले बड़ा एलान किया है। कोहली ने गुरुवार को ट्वीट के जरिये जानकारी देते हुए कहा कि वह आगामी वर्ल्ड कप के बाद टी-20 की कप्तानी छोड़ देंगे। कोहली ने एक भावुक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी। उन्होंने सभी साथी खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और बीसीसीआई को भी धन्यवाद दिया और साथ ही खुद को सौभाग्यशाली भी बताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट लिखकर कप्तानी छोड़ने की बात कही ।

विराट कोहली ने ट्वीट में लिखा, ‘इस फैसले तक मैं काफी समय लेकर पहुंचा हूं. मैंने अपने करीबी लोगों से काफी चर्चा की. रवि शास्त्री, रोहित शर्मा जो कि टीम के अहम सदस्य हैं उनसे बातचीत के बाद ही मैंने ये फैसला लिया । मैंने फैसला किया है कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद मैं टी20 टीम की कप्तानी छोड़ दूंगा। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह, सभी सेलेक्टर्स से भी मैंने इसपर बातचीत की है. मैं भारतीय टीम की सेवा जारी रखूंगा.’

बतौर बल्लेबाज टी20 टीम की सेवा करते रहेंगे

विराट कोहली ने अपने ट्वीट में कप्तानी छोड़ने का कारण भी बताया। विराट कोहली ने कहा कि उनके ऊपर काफी ज्यादा वर्कलोड है और पिछले 8-9 सालों से तीनों फॉर्मेट खेल रहे हैं । साथ ही वो 5-6 सालों से तीनों फॉर्मेट की कमान भी संभाल रहे हैं । विराट कोहली ने आगे लिखा कि वो चाहते हैं कि भारत की टेस्ट और वनडे टीम की कप्तानी जारी रखने के लिए वो एक फॉर्मेट के भार से खुद को मुक्त करें । साथ ही विराट कोहली ने साफ किया कि वो बतौर बल्लेबाज टी20 टीम की सेवा करते रहेंगे ।

65 फीसदी से ज्यादा टी20 मैच जीते हैं जो कि धोनी से 6 फीसदी ज्यादा हैं

बता दें विराट कोहली का बतौर टी20 कप्तान रिकॉर्ड शानदार रहा है. विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने 65 फीसदी से ज्यादा टी20 मैच जीते हैं जो कि धोनी से 6 फीसदी ज्यादा हैं। विराट कोहली ने 45 में से 27 टी20 मैचों में जीत दिलाई, जबकि 14 में हार मिली। 2 मैच टाई रहे और 2 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला। विराट कोहली का जीत प्रतिशत 65.11 रहा. बता दें एमएस धोनी ने 72 टी20 मैचों में भारत की कप्तानी की, जिसमें से 41 में जीत मिली और 28 में हार. एक मैच टाई रहा और 2 मैच बेनतीजा रहे. उनका जीत प्रतिशत 59.28 रहा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट