Mradhubhashi
Search
Close this search box.

विराट अंडे खाने वाले शाकाहारी हैं? सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस तो कोहली ने खुद दी सफाई

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का शुमार वैसे तो दुनिया के प्रसिद्ध खिलाड़ियों में होता है इसलिए उनके चाहनेवालों की तादात भी काफी ज्यादा है और उनका हर काम सुर्खियां बटोरता है। हाल ही में एक छोटी सी बात को लेकर वो असमंजस में पड़ गए और उनको अपने फैंस को सफाई देनी पड़ी। मामला उनकी डाइट और उससे जुड़े सवाल-जवाब को लेकर था।

इंस्टाग्राम पर हुआ सवाल-जवाब सेशन

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने हाल में इंस्टाग्राम पर सवाल-जवाब सेशन का आयोजन किया और इस दौरान उन्होंने अपने फैन्स के सवालों के जवाब दिए। इस दौरान एक फैन ने विराट की दिनभर की डाइट के बारे में पूछ लिया। जिसका जवाब देते हुए उन्होंने अंडा भी लिखा था। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर इसको लेकर विवाद सा छिड़ गया। दरअसल फैन्स इस बात को कहने लगे कि विराट ने खुद वीगन होने का दावा किया था और यदि वह वीगन हैं, तो ऐसे में अंडा कैसे खा सकते हैं। विराट कोहली ने अब सोशल मीडिया के जरिए खुद इसको लेकर सफाई दी है।

विराट ने सफाई में ये कहा

विराट कोहली ने ट्विटर पर इसका जवाब दिया और कहा, ‘मैंने कभी यह दावा नहीं किया कि मैं वीगन हूं। हमेशा कहा है कि मैं वेजिटेरियन हूं। लंबी सांस लीजिए और अपनी सब्जियां खाइये (अगर आप खाना चाहते हैं तो)।’ दरअसल साल 2018 में विराट कोहली के हवाले से एक इंटरव्यू में कहा गया था कि वह मांसाहार छोड़ चुके हैं और अब वीगन डाइट लेते हैं। इंस्टाग्राम पर विराट ने डाइट के संबंध में पूछ् जाने पर यह कहा था। , बहुत सारी सब्जियां, कुछ अंडे, दो कप कॉफी, दाल, क्विनोआ, बहुत सारा पालक, डोसा भी बहुत पसंद है, लेकिन सबकुछ कंट्रोल करके। विराट कोहली फिलहाल मुंबई में हैं और 2 जून को टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड के दौरे पर रवाना होंगे। टीम इंडिया को इंग्लैंड में 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलना है और इसके बाद टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट