Mradhubhashi
Search
Close this search box.

CID Inspector का (Viral Video) वायरल विडियो,नशे में धुत होकर रात 11 बजे पुलिसकर्मी से की मारपीट !

viral video CID के Ti सिद्धार्थ प्रियदर्शन ने शराब के नशे में पुलिस के साथ की मारपीट

CID Inspector का Viral Video : मध्‍यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक Viral Video वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्‍यक्ति पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करता दिखाई जा रहा है। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो में पुलिस कर्मी के साथ मारपीट करने वाला व्‍यक्ति CID Inspector सीआईडी में टीआई के तौर पर पदस्‍थ है, और उसका नाम सिद्धार्थ प्रियदर्शन बतया जा रहा है।

इस Viral Video वायरल वीडियो के मामले के बारे में बताया जा रहा है कि CID Inspector सीआईडी इंस्‍पेक्‍टर सिद्धार्थ प्रियदर्शन सड़क किनारे शराब पी रहे थे। गश्‍त के दौरान एमपीनगर के पुलिस जवानों ने उन्‍हें संदिग्‍ध मानकर पूछताछ की, तो वे जवानों को अपनी पोस्‍ट की धौंस दिखाने लगे। पुलिसकर्मीयों को लगा कि सड़क किनारे शराब पी रहा व्‍यक्ति सिर्फ धौंस जमाने के लिए खुद को CID Inspector सीआईडी इंस्‍पेक्‍टर बता रहा, जिसके बाद उन्‍होंने उस व्‍यक्ति से सख्‍ती से पूछताछ की, जिस पर वह व्‍यक्ति और भड़क गया।

विवाद बढ़ने पर पुलिसकर्मी शराब पी रहे व्‍यक्ति को थाने लेकर आ गए। इसी पूछताछ में ही सड़क किनारे शराब पी रहे व्‍यक्ति ने खुद को CID Inspector सीआईडी इंस्‍पेक्‍टर सिद्धार्थ प्रियदर्शन बताया था।

Viral Video: थाने में लगे सीसीटव्‍ही कैमरे में कैद हुई पुलिसकर्मी से मारपीट की घटना

यहीं किसी बात को लेकर CID Inspector सीआईडी इंस्‍पेक्‍टर सिद्धार्थ प्रियदर्शन का एमपी नगर थाने के पुलिसकर्मी से विवाद हो गया। जिसके बाद वे झूमाझटकी करते हुए पुलिसकर्मी को थप्‍पड़ मारने लगे। यह पूरी घटना एमपी नगर थाने में लगे सीसीटीवी के कैमरे में रिकार्ड हो गई।

उसी वीडियो को स्‍क्रीन पर देखे जाने के दौरान किसी ने स्‍क्रीन से उक्‍त वीडियो को मोबाईल में रिकार्ड कर लिया। उसी के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गया। शुभम माहेश्‍वरी नाम के एक ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को अपने ट्विटर हेंडल पर भी शेयर कर दिया। उसके बाद ही यह वायरल वीडियो मीडिया की सुर्खियों में आ गया।

फिलहाल इस Viral Video के मामले में यह खुलासा नहीं हो पाया कि CID Inspector सीआईडी इंस्‍पेक्‍टर सिद्धार्थ प्रियदर्शन को पुलिस ने किस स्‍थान पर शराब पीते हुए पकड़ा था। साथ ही वे जिस पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं, उस पुलिसकर्मी के नाम के बारे में पता नहीं चल पाया है।

Viral Video: CID Inspector सीआईडी इंस्‍पेक्‍टर की हाथापाई के बाद भी शांत रहा पुलिसकर्मी

Viral Video: CID Inspector सीआईडी इंस्‍पेक्‍टर सिद्धार्थ प्रियदर्शन ने जिस पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की, वह पुलिसकर्मी सिर्फ बचाव की मुद्रा में ही नजर आया। वीडियो में नजर आ रहा है कि CID Inspector सीआईडी इंस्‍पेक्‍टर सिद्धार्थ प्रियदर्शन जिस पुलिसकर्मी से झूमा-झटकी करते हुए मारपीट की कोशिश करते नजर आ रहे हैं, वायरल वीडियो में वह पुलिसकर्मी सिर्फ अपना बचाव करता नजर आ रहा है।

Viral Video: CID Inspector वायरल वीडियो में सीआईडी इंस्‍पेक्‍टर सिद्धार्थ प्रियदर्शन पुलिसकर्मी को मारने के लिए उसके पीछे भागते हुए दिखाई दे रहे हैं, इस दौरान वह पुलिसकर्मी न ही आक्रोशित दिखाई दे रहा है, और न ही उसने पलटकर सीआईडी इंस्‍पेक्‍टर सिद्धार्थ प्रियदर्शन को मारने की कोशिश की।

Viral Video वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जैसे CID Inspector सीआईडी इंस्‍पेक्‍टर सिद्धार्थ प्रियदर्शन पुलिसकर्मी को थप्‍पड मारने की कोशिश करते हैं, वह पुलिसकर्मी पीछे की ओर हटता है, उसके तुरंत बाद अन्‍य पुलिसकर्मी सीआईडी इंस्‍पेक्‍टर सिद्धार्थ प्रियदर्शन को पकड़ लेते हैं।

Viral Video: CID Inspector नहीं मिल पाई पुलिस की प्रतिक्रिया

सीआईडी इंस्‍पेक्‍टर सिद्धार्थ प्रियदर्शन द्वारा पुलिसकर्मी के साथ की मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद भोपाल पुलिस की तरफ से किसी भी तरह की कोई भी आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई। न ही पुलिस ने इस मामले में यह स्‍पष्‍ट किया है कि सीआईडी इंस्‍पेक्‍टर सिद्धार्थ प्रियदर्शन के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई है अथवा नहीं।

डिस्‍कलेमर नोट:Viral Video: CID Inspector: सीआईडी इंस्‍पेक्‍टर सिद्धार्थ प्रियदर्शन द्वारा पुलिसकर्मी के साथ की जा रही मारपीट के वायरल वीडियो में बताया जा रहा व्‍यक्ति सीआईडी इंस्‍पेक्‍टर सिद्धार्थ प्रियदर्शन है अथवा अन्‍य कोई और, इस संबंध में मृदुभाषी कोई दावा नहीं करता है। इस खबर और वायरल वीडियो का सोर्स सोशल मीडिया है। इस वायरल वीडियो में दिखाए जा रहे किसी भी व्‍यक्ति, घटना या अन्‍य विषय वस्‍तु के लिए मृदुभाषी उत्‍तरदायी नहीं है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट