Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बंदरों से परेशान ग्रामीण, चुनाव का करेंगे बहिष्कार

छतरपुर। छतरपुर की चंदला ताहिसील के बछौन में लंबे समय से उत्पात मचा रहे बंदरों की वजह से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बंदर घरों की छतों पर रखे कपड़े और अन्य सामान को उठाकर ले जाते है या उन्हें फाड़कर व तोड़-फोड़ कर बर्बाद कर देते है। कई बंदर इतने ज्यादा हमलावर है कि वह लोगों को काटकर घायल भी कर देते है। लेकिन वन विभाग अमला इन उत्पाती बंदरों को पकड़ने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। अब ग्रामीणों ने एक अनोखी मांग की है की अगर वोट चाहिए तो बंदरों का इंतजाम नहीं तो वोट नहीं।

चंदला तहसील के बछौन गांव में लंबे समय से ग्रामीण बंदरों के आतंक से परेशान है। कच्चे खपरेल वालों मकानों को दूरदसा बद से बत्तर हो गई है. कच्चे मकान वाले गरीब लोग साल में हजारों की पॉलीथिन से मकान को कबर करते है, बावजूद इसके भी उन्हें बंदरों से कोई छुटकारा नहीं मिल पा रहा है। जहां बंदरों का आतंक दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है, जिससे लोग घरों की छतों पर जाने से भी कतराने लगे है। लोग बंदरों के उत्पात और उनके द्वारा की जा रही तोड़फोड़ से भी भारी परेशान है। जिसकी शिकायत भी वह वन विभाग के अधिकारियों से कई वार कर चुके है। लेकिन जिम्मेदारों के द्वारा बंदरों को पकड़कर उन्हे जंगल में छोड़े जाने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। वही राजनैतिक दल कई बार बंदरों को पकड़ने के लिए राशि एवं वादे भी कर चुके है, लेकिन बंदरों का कोई इंतजाम नहीं हुआ है।

फिलहाल ग्रामीणों ने चुनाव में खड़े उम्मीदवारों से मांग की है की अगर इन बंदरों का इंतजाम करते है तो वोट देंगे अन्यथा वोट न देकर चुनाव का बाहिष्कार किया जाएगा।

छतरपुर से मृदुभाषी प्रदेश के लिए सचिन रुपौलिहा की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट