Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सड़क निर्माण के लिए अर्धनग्न हुए ग्रामीण, नहीं सुन रही सरकार

अर्धनग्न प्रदर्शन

आष्टा. भारत में ग़रीबी को देखते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने कपड़े त्यागे थे। और कसम खाई थी की जब तक पुरे देश के लोगों के तन पर पुरे कपड़े नहीं रहते, वह भी पुरे कपड़े नहीं पहनेंगे। कुछ इसी तरह का दृश्य मध्य प्रदेश के आष्टा में देखने को मिला है, क्या है पूरा मामला? आइये जानते है।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर के आष्टा में पिछले कई दिनों से जर्जर सड़क के निर्माण के लिए हल्ला बोल प्रदर्शन जारी है। क्षेत्रीय विधायक के आश्वासन के बाद भी सड़क की हालत जस की तस बनी हुई है। जिसके बाद अब परेशान हो कर प्रदर्शनकारियों ने अर्धनग्न हो कर प्रदर्शन किया है। गौरतलब है की हल्ला बोल प्रदर्शन क्षेत्र में सड़क निर्माण के लिए पिछले कई दिनों से जारी है। लेकिन अभी तक जिम्मेदारों के कानों तक जूं तक नहीं रेंगी है। अब देखना है की प्रदर्शनकरियों के अर्धनंग प्रदर्शन के बाद जिम्मेदारों की नींद खुलती है या नहीं।

आष्टा से मृदुभाषी के लिए शेख आरिफ की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट