Mradhubhashi
Search
Close this search box.

ग्रामीणों ने सिंधिया पर लगाया ताला लगवाने का आरोप, आवागमन में हो रही परेशानी

उज्जैन। उज्जैन से करीब 8 किलोमीटर दूर प्राचीन पर्यटक स्थलों में शामिल कालियादेह महल की मुख्य सड़क के रास्ते का गेट बंद कर दिया गया है।

जिसके खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के इशारे पर गेट पर ताला लगाने का आरोप लगाया है। महल की संपत्ति ज्योतिरादित्य सिंधिया के राज घराने की है। जिसमें रिकंस्ट्रक्शन का काम किया जा रहा है।

उज्जैन के समीप शिप्रा नदी के तट के किनारे पर कालियादेह महल है। यह महल 1500 ईसवी में बनाया गया था। सिंधिया ट्रस्ट का दावा है कि है कालियादेह महल ट्रस्ट द्वारा संचालित किया जाता है। कालियादेह महल के मुख्य मार्ग से होकर कई गांव के लोग गुजरते हैं। वर्तमान में कालियादेह महल के दोनों प्रमुख द्वार पर को रोक दिया गया है, जिसकी वजह से कालियादेह गांव के साथ-साथ ऊंटेसरा, बदरखा गांव के लोगों का आवागमन अवरुद्ध हो गया है। गांव के लोगों  के मुताबिक 200 सालों से उनका परिवार गांव में निवास कर रहा है। आज तक कालियादेह महल के रास्ते को बंद नहीं किया गया है।

यह पहला मौका है जो रास्ता रोक दिया गया है। इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने भी विरोध शुरू कर दिया है। खुले रुप से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के इशारे पर ग्रामीणों का रास्ता रोकने का आरोप लगाया है। इस मामले में उन्होंने उज्जैन के जिला प्रशासन से हस्तक्षेप करने की मांग भी की है। ग्रामीण नासिर खान के मुताबिक राजनीति के चलते गेट पर ताले लगवाए गए हैं। मुख्य मार्ग बंद होने की वजह से उन्हें 5 किलोमीटर घूम कर जाना पड़ रहा है। महल परिसर में सरकारी पैसा खर्च कर सड़क बनवाई गई है।

साथ ही बताया कि समय-समय पर लोग स्नान करने के लिए बावन कुंड पर आते हैं, सूर्य मंदिर भी यहां पर है लेकिन अब गेट पर ताला लगे होने के कारण कोई भी सूर्य भगवान के दर्शन नहीं कर पा रहा है।

उज्जैन से मृदुभाषी के लिए अमृत बैंडवाल की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट