/////

उज्जैन सीएमएचओ डॉ. खंडेलवाल का निजी क्लिनिक पर उपचार का वीडियो वायरल, आपदा में खोजा अवसर

उज्जैन । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महावीर खंडेलवाल का निजी क्लिनिक पर उपचार करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है, वीडियो में डॉक्टर खंडेलवाल अपने फ्रीगंज स्थित क्लिनिक पर निजी प्रैक्टिस करते दिखाई दे रहे है जबकि खुद उन्होंने ही अन्य डॉक्टरों को लिखित आदेश दे रखे है कि कोई भी शासकीय डॉक्टर निजी क्लिनिक का संचालन नही करेगा, वैसे भी कोरोना के इस भयावह काल मे जब लोग बेड, ऑक्सीजन, इंजेक्शन और उपचार की समस्या से जूझ रहे है

ऐसे समय में डॉक्टर खंडेलवाल जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था पर नियंत्रण करने की बजाय खुद 500-500 रुपये लेकर निजी पेशेंट देख रहे है. जिससे सरकारी सेवा में जुटे अन्य डॉक्टरों का भी मनोबल टूट रहा है और वे भी आपदा को अवसर में बदलने पर विचार कर रहे है। डॉक्टर खंडेलवाल पर यह भी आरोप लगे है कि वे उनकी निजी मरीजो को सरकारी अस्पताल में आसानी से बेड, ऑक्सीजन और रेमडीसीवीर भी उपलब्ध करा रहे है क्योंकि यहां की सारी स्वास्थ्य व्यवस्था उन्ही के हाथों में है , इस सबंध में कांग्रेस विधायक महेश परमार ने आपत्ति दर्ज कराई है वहीं मंत्री मोहन यादव ने मामले पर संज्ञान लेने की बात कही है ।