Mradhubhashi
Search
Close this search box.

VIDEO: पैसे ही नहीं पूरा ATM उड़ा ले गए चोर, राजस्थान के अजमेर का वायरल वीडियो

अजमेर. Ajmer Miscreants Captured in CCTV Footage: अजमेर की कचहरी रोड पर स्थित आदर्श ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के शाखा प्रबंधक ने एटीएम से तकनीकी रूप से छेड़छाड़ करते हुए लाखों रुपए निकालने की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई है. पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू कर दिया. इस बीच इन अपराधियों के CCTV फुटेज भी सामने आ गये है.

बड़ा सवाल यह है कि जब बैंक एटीएम को उखाड़ा जा रहा था तब पुलिस कहां थी? ATM को उखाड़ने और उसे ले जाने में अच्‍छा-खासा वक्‍त लगा होगा, लेकिन उस दौरान पुलिस नदारद थी. एटीएम उखाड़ कर ले जाने का वीडियो सामने आने के बाद अब पुलिस जागी है और मामले की छानबीन करने की बात कह रही है.

मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ATM लूट की यह घटना अजमेर के अरैन और रूपनगढ़ का मामला है. चोरों ने अजमेर में एक ही दिन में दो जगहों पर ATM लूट की वारदात को अंजाम दिया. एडिशनल एसपी (ग्रामीण) वैभव शर्मा ने बताया कि गुरुवार को जिले के अरैन और रूपनगढ़ में एटीएम लूट की घटना को अंजाम दिया गया. चोरों ने क्रमध: 8 लाख और 30 लाख रुपयों पर हाथ साफ कर लिया. उन्‍होंने बताया कि दोनों जगहों पर ATM लूट की घटना को एक तरह से अंजाम दिया गया. इस लूटकांड में एक ही गैंग के लोग शामिल थे. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि किस तरह चोरों का गैंग एटीएम को उखाड़ते हैं और उसे लेकर चलते बनते हैं. एटीएम लूटने वाले सभी चोरों ने नकाब पहना हुआ था.

पुलिस ने बताया कि तीन नकाबपोश बदमाश रूपनगढ़ थाना क्षेत्र के सुरसुरा इलाके में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में घुसे और मशीन को उखाड़ कर चलते बने. जानकारी के मुताबिक, चोरों ने आधी रात के बाद तकरीबन 1:30 बजे एटीएम लूट की इस घटना को अंजाम दिया. बताया जाता है कि उस वक्‍त एटीएम में 8 लाख रुपये मौजूद थे. पुलिस ने बताया कि चोरी की इस घटना को गुरुवार को अंजाम दिया और शुक्रवार सुबह में इसका पता चला. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है. हालांकि, चोरों ने नकाब पहन रखा था.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट