Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर गोलीकांड के 6 दिन बाद सामने आया वीडियो, अर्जुन ठाकुर और सतीश भाऊ के गुर्गे आपस में भिड़े

इंदौर। इंदौर में शराब कारोबारी गोलीकांड में नया खुलासा हुआ है। वारदात के 6 दिन बाद वीडियो सामने आया है। इसमें आरोपी सतीश भाऊ और अर्जुन ठाकुर के गुर्गे आपस में भिड़ते दिख रहे हैं। साथ ही, कुछ लोग दो लाेगों को डंडों से पीटते भी दिख रहे हैँ। यह वीडियो गांधीनगर नवदापंथ के पेट्रोल पंप का है। पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि ये वीडियो गोलीकांड के पहले का है या बाद का। फिलहाल पुलिस वीडियो की जांच कर रही है।

सीसीटीवी सामने आने के बाद दो अलग-अलग तरह के तर्क सामने आ रहे हैं। कुछ लोगों को कहना था, गोलीकांड के बाद यह विवाद हुआ। वहीं, पुलिस विभाग का कहना है, 19 जुलाई की सुबह सतीश भाऊ और उसके गुर्गों ने अहाते का कब्जा ले लिया था। इसके बाद अर्जुन ठाकुर के लोगों ने यह मारपीट की है। सीसीटीवी में जो समय दिखाई दे रहा है, उससे लगता है कि घटना 3:00 बजे की है, जबकि अर्जुन ठाकुर सिंडिकेट ऑफिस में करीब 3:15 पहुंचा था। करीब 3:30 बजे ऑफिस के अंदर गोली चली थी। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस मामले में भी जांच कर रही है। वहीं, पुलिस का कहना है, कैमरे की डेट और समय बदला हुआ हो सकता है।

पुलिस का कहना है कि मुलजिम केवल वही रहेंगे, जो सीसीटीवी में हमला करते नजर आ रहे हैं। एके सिंह और भाटिया तो बचाव कर रहे थे। दूसरी तरफ अर्जुन के भाई शुभम ठाकुर का कहना है कि भले ही मुझे सुप्रीम कोर्ट तक जाना पड़े, पर इन दोनों को मुलजिम बनवाकर रहूंगा। इन्हीं के कहने पर हमला हुआ है। ठेकेदार मुकेश जायसवाल की भी भूमिका है। घटना के पहले चिंटू उसके संपर्क में था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट