Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सरपंच प्रतिनिधि की दबंगई का वीडियो हुआ वायरल

अशोकनगर. अशोकनगर में पंचायत के निर्माण कार्यों के बिलों पर हस्ताक्षर करवाने के लिए सरपंच प्रतिनिधि ने सब इंजीनियर से मारपीट कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस पूरे मामले की शिकायत सब इंजीनियर द्वारा सिटी कोतवाली में की गई है।

मामला मुंगावली तहसील के ग्राम पंचायत सिंघाड़ा से जुड़ा है। यहां पदस्थ सब इंजीनियर ब्रजकिशोर साहू को सरपंच प्रतिनिधि द्वारा सड़क निर्माण कार्य के बिलों पर हस्ताक्षर करने का दबाव बनाया जा रहा था। घटना की जानकारी देते हुए सब इंजीनियर ब्रज किशोर साहू ने बताया कि मैं जिला पंचायत की मीटिंग अटेंड करने के बाद घर जा रहा था, तभी सरपंच प्रतिनिधि बाबू सिंह ने मुझे किसी काम के सिलसिले में बायपास रोड पर बुलाया। जैसे ही सब इंजीनियर मौके पर पहुंचा तो उस पर पंचायत में सड़क निर्माण कार्य के बिलों पर हस्ताक्षर कराने का दबाव बनाया गया।

जिस पर मैंने हस्ताक्षर करने से मन कर दिया क्योंकि अभी सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ था। जिसके बाद सरपंच प्रतिनिधि बाबू सिंह सहित एक अन्य व्यक्ति ने मेरे साथ मारपीट कर दी। जिससे उनके शरीर पर चोटों के निशान भी आए हैं। घटना के बाद सब इंजीनियर ने पूरे मामले की शिकायत सिटी कोतवाली में दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा सहित मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

मृदुभाषी के लिए अशोकनगर से विवेक शर्मा की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट