Mradhubhashi
Search
Close this search box.

25 लाख का सोना और 30 हजार नगदी के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर बदमाश

बुरहानपुर। शहर के लालबाग थाना पुलिस ने गोवा के ज्वैलरी शोरुम से सोना चोरी करके भागे बदमाश को 25 लाख के सोने और करीब 30 हजार नगदी के साथ सागर टॉवर स्थित एक लॉज से गिरफ्तार किया । पूछताछ पूरी हो जाने के बाद उसे न्यायालय पेश किया था, जहां से उसे गोवा पुलिस के हवाले का दिया गया। एएसआई अजय चौहान ने बताया कि बदमाश के कब्जे से 3 सोने की चैन, 21 सोने के सिक्के, दो मोबाइल व 29500 नगदी बरामद की गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोवा पणजी पुलिस थाना के महालक्ष्मी ज्वेलर्स शोरुम से बड़ी मात्रा में सोना चोरी करके भागे बदमाश को लालबाग पुलिस ने पकड़ा। 19 फरवरी की रात थाना लालबाग पुलिस को सागर टॉवर स्थित साईं कृपा लॉज में एक संदिग्ध बदमाश के रुके होने की खबर मिली। तत्काल सुचना पर उप-निरीक्षक अजय चौहान ने प्र.आर. अजय वारुले, प्र.आर. राजकुमार फागना, आर. पंकज पाटीदार, आर. नितेश सपकाड़े की टीम बनाकर मौके पर पहुंचे। जहाँ मैनेजर श्याम शर्मा से लॉज में ठहरे लोगों के संबंध में पुछताछ और संदिग्ध की जानकारी जुटाकर उसका कमरा खुलवाया गया।

पुलिस को भी बता रहा था झूठी कहानी

बदमाश ने पुलिस को अपना नाम संतोष पिता सुरेश बामने नि. गोवा बताकर गुमराह करने की कोशिश की। लेकिन जब उसके ड्रायविंग लायसेंस व वोटर आईडी को चैक किया तो उसका नाम विकास पिता किशोर कुशवाह, उम्र 30 साल, नि. हाथी खाना ,मुरार ग्वालियर का होना पाया गया। इसके बाद पुलिस ने उसकी और कमरे की तलाशी ली, जिसमे उसकी पेंट से एक सफेद पॉलीथिन की थैली में सोने के जेवरात मिले। जिसके बारे में बदमाश होना पाए गये जिसके संबंध में पुलिस को संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया। सख्ती बरतने पर उसने बताया कि गोवा के महालक्ष्मी ज्वैलर्स पर से नौकरी करने के दौरान चुराये है। पुलिस ने सुनार को बुलाकर चोरी के माला का वजन कराया तो सोने के आभूषणों का कुल वजन 515 ग्राम निकला। जिसमें 3 सोने की चैन व 21 सोने के गोल व चौकोर सिक्के, जिनका बाजार मूल्य लगभग 25 लाख रुपये आंका गया। इसके साथ ही आरोपी विकास के पास से दो मोबाइल व 29500 नगदी भी जप्त की गई।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

पुलिस ने आरोपी विकास पिता किशोर कुशवाह, निवासी हाथीखाना ,मुरार ग्वालियर के खिलाफ धारा 41(1)(4) जा.फौ. एवं 379 भा.द.वि. के अंतर्गत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से आरोपी विकास और जप्त माल को पणजी पुलिस के सुपुर्द किया गया। पुलिस टीम में थाना लालबाग के एएसआई अजय चौहान, प्र.आर. अजय वारुले, प्र.आर. राजकुमार फागना, आर. पंकज पाटीदार, आर. नितेश सपकाड़े की सराहनीय भुमिका रही।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट