Mradhubhashi
Search
Close this search box.

हिंदी-मराठी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले का निधन, पुणे में होगा अंतिम संस्कार

Vikram Gokhle Death: हिंदी और मराठी सिनेमा के दिग्गज एक्टर विक्रम गोखले (Vikram Gokhle) का निधन हो गया है. वे 5 नवंबर से पुणे के पंडित दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती थे. उनकी बॉडी के कई पार्ट्स ने काम करना बंद कर दिया था जिसके बाद उन्हें आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया था. डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद एक्टर को बचाया ना जा सका और उन्होंने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।

Is Vikram Gokhale Passed Away? Actor Vikram Gokhale Death Rumors, Wife,  Health Condition And Age - News

पुणे में होगा अंतिम संस्कार

बता दें कि, अभिनेता विक्रम गोखले 18 दिनों से पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती थे, जहां उनका इलाज चल रहा था। उनकी हालत को देखते हुए उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन आज उनका स्वास्थ्य अचानक खराब हो गई, जिसके बाद उन्होंने अस्पताल में ही अंतिम सांस ली। पुणे के वैकुंठ क्रेमेटोरियम में आज शाम ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। पिछले कुछ दिनों से खबरें आ रही थीं कि एक्टर पुणे स्थित दीनानाथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

विक्रम गोखले ने फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में ऐश्वर्या रॉय के पिता की भूमिका निभाई थी। ‘मिशन मंगल’ में भी उन्होंने काम किया था। मूल रूप से मराठी सिनेमा और थियेटर के एक्टर विक्रम गोखले ने बॉलीवुड में भी कैरेक्टर आर्टिस्ट के तौर पर खूब प्रसिद्धि बटोरी है। उन्होंने फिल्म ‘भूल भुलैया’, ‘दे दना दन’ में भी एक्टिंग की। विक्रम गोखले ने बॉलीवुड के तमाम और फिल्मों और टीवी सीरियल्स में भी काम किया। विक्रम गोखले बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में से एक है।

वहीं, अगर विक्रम गोखले के बारे में बात करे, तो विक्रम गोखले का जन्म 14 नवंबर 1945 को तत्कालीन बॉम्बे प्रेसिडेंसी (अब महाराष्ट्र) के पूना (अब पुणे) में हुआ था। उनकी परदादी दुर्गाबाई कामत भारत में सिनेमा की पहली महिला चाइल्ड एक्टर थीं। विक्रम गोखले संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में ऐश्वर्या के पिता के रोल में नजर आए थे। विक्रम गोखले इस फिल्म के अलावा ‘दिल से’, ‘अग्निपथ’ दे दना दन’, ‘हिचकी’, ‘निकम्मा’, ‘और ‘मिशन मंगल’ जैसी फिल्मों का भी हिस्सा थे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट