Mradhubhashi
Search
Close this search box.

एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की गति 140 किमी. प्रति घंटा करने की तैयारी

नई दिल्ली। केंद्र सरकार एक्सप्रेस-वे और अन्य श्रेणियों की सड़कों पर वाहनों की रफ्तार की सीमा में संशोधन करना चाहती है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि मैं एक्सप्रेस-वे पर गाड़ी की अधिकतम गति सीमा को 140 किमी प्रति घंटा तक करने के पक्ष में हूं। उन्होंने कहा कि अलग-अलग श्रेणियों की सड़कों पर वाहनों की गति सीमा को संशोधित करने के लिए जल्द ही संसद में एक विधेयक पेश किया जाएगा।

विधेयक होगा पेश

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री गडकरी ने कहा कि मानसिकता बन गई है कि अगर गाड़ी की रफ्तार ज्यादा की गई तो दुर्घटना होगी। उन्होंने कहा कि भारत में वाहनों की गति सीमा का मानक बड़ी चुनौतियों में से एक है। वाहनों की रफ्तार को लेकर सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालयों के कुछ निर्णय हैं, जिनके चलते हम कुछ नहीं कर पा रहे हैं। लेकिन, इस पर जल्द ही एक विधेयक संसद में पेश करेंगे।

राष्ट्रीय राजमार्ग हैं सुरक्षित

गडकरी ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर चार लेन वाली सड़कों पर गति सीमा कम से कम 100 किमी प्रति घंटा और दो लेन की सड़क पर 80 किमी प्रति घंटा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शहर की सड़कों पर गति सीमा 75 किमी प्रति घंटा होनी चाहिए। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज हमारे देश में ऐसे एक्सप्रेस-वे मौजूद हैं जहां कोई जानवर सड़कों पर नहीं पहुंच सकता है। सड़क के दोनों और बैरीकेडिंग की गई है।

मेड इन चाइना को लेकर एलन मस्क को हिदायत

इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला को भारत ने मेड इन चाइना को लेकर सख्त हिदायत दी है। गडकरी ने बताया कि मैंने टेस्ला से कहा है कि वो भारत में ऐसी कार न बेचें जो चीन में बनाई गई हैं। उन्होंने कहा कि टेस्ला को भारत में इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण करना चाहिए। इसके लिए टेस्ला को हमारी सरकार से जिस समर्थन की जरूरत होगी वह उन्हें उपलब्ध कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट