Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर की सड़कों पर सब्जी विक्रेताओं ने कर रखा था कब्जा, निगम ने किया ध्वस्त

इंदौर। शहर के राजवाड़ा क्षेत्र के यातायात को सुगम यातायात के लिए नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। नंदलालपुरा क्षेत्र में सड़कों पर दुकान लगाने वाले सब्जी और फल विक्रेताओं के कब्जों को निगम की टीम ने हटा दिया।

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इंदौर नगर निगम द्वारा यातायात को सुगम बनाने के लिए नंदलालपुरा सब्जी मंडी को नई जगह स्थानांतरित कर दिया गया है। पुरानी सब्जी मंडी में फलों और सब्जियों का व्यापार करने वाले सभी दुकानदारों को नई जगह अलाट कर दी गई है, इसके बावजूद भी सब्जी और फलों के व्यापारी नंदलालपुरा मार्केट के बाहर बैठकर ही व्यापार कर रहे थे।

नगर निगम द्वारा लंबे समय से इन व्यापारियों को चेतावनी दी जा रही थी, साथ ही निगम की गाड़ी द्वारा पिछले 7 दिनों से दुकान हटाने की मुनादी थी की जा रही थी। गुरुवार को नगर निगम इंदौर की रिमूवल गैंग ने निगमायुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश पर नंदलालपुरा सब्जी मंडी में व्यापार करने वाले 60 से अधिक दुकानदारों को हटाया, साथ ही इन व्यापारियों द्वारा रोड पर किए गए अतिक्रमण को भी जेसीबी और अन्य साधनों से हटा दिया।

बता दें कि, निगम ने मालवा मील, सब्जी मंडी हटाने के बाद पाटनीपुरा चौराहे से भी सब्जी मंडी हटा दी है। गौरतलब है कि, निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने पिछले सप्ताह शुक्रवार को निरीक्षण कर सब्जी मंडी हटाने की रणनीति बनाई है।

मृदुभाषी के लिए इंदौर से चंकी बाजपेई की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट