Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Veer Savarkar:सावरकर पर भाजपा को मिला शिवसेना का साथ, कहा, वीर सावरकर ने कभी अंग्रेजों से माफी नहीं मांगी

Veer Savarkar: वीर सावरकर पर छिड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। भाजपा ने जब वीर सावरकर के पक्ष में आवाज उठाई तो शिवसेना ने भी उसके सुर में सुर मिलाया औऱ कहा कि वीर सावरकर ने कभी भी अंग्रेजों से माफी नहीं मांगी थी।

सावरकर ने जेल में बनाई थी रणनीति

शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने बुधवार को सावरकर के मुद्दे पर भाजपा का साथ दिया और कहा कि एक ऐसा स्वतंत्रता सेनानी जो एक दशक से ज्यादा समय तक जेल में रहा हो, वह अपने मकसद को पूर्ण करने के लिए रणनीति अपना सकता है ताकि जेल से बाहर आए। राजनीति और जेल में कैद के दौरान अलग ही रणनीति अपनाई जाती है। यदि सावरकर ने ऐसी कोई रणनीति अपनाई तो फिर उसको माफी मांगना नहीं कहा जा सकता। सावरकर ने शायद ऐसी ही रणनीति अपनाई थी। उसको माफी नहीं कह सकते। सावरकर ने कभी भी अंग्रेजों से माफी नहीं मांगी थी।

विवाद पर उठा बवाल

इससे पहले रक्षा राज्यमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि महात्मा गांधी के कहने पर वीर सावरकर ने अंग्रेजों को दया याचिका भेजी थी। राजनाथ सिंह के दावे पर कांग्रेस समेत कई दलों ने सवाल उठाया था। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने राजनाथ सिंह से पूछा कि आखिर गांधी और सावरकर के बीच बात कैसे हुई थी। एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि ये लोग सावरकर को राष्ट्रपिता घोषित कर सकते हैं। शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि हमारी पार्टी के लिए हमेशा से सावरकर आदर्श रहे हैं और वह स्वतंत्रता सेनानी और हिंदुत्व के आइकॉन के तौर पर हमारे आदर्श हैं। वीर सावरकर को बदनाम करने का काम मार्क्सवादी विचारधारा के इतिहासकारों ने किया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट