Mradhubhashi

Varun Dhawan: वरुण धवन ने इस वजह से कैंसिल किया हनीमून, शूटिंग में हुए व्यस्त

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और नताशा दलाल ने चंद मेहमानों की मौजूदगी में सात फेरे लिए और सात जन्मों के गठबंधन में बंध गए। उनकी शादी में परिवार के लोगं के अलावा कुछ नजदीकी दोस्त मौजूद थे। कोरोना की वजह से उन्होंने अपनी शादी को सादगी भरे अंदाज में मनाने का फैसला किया। अब दोनों हनीमून पर नहीं जा रहे हैं और उन्होंने हनीमून डेट्स आगे शिफ्ट कर दी है।

तुर्की हनीमून का था प्लान

इससे पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि वरुण धवन और नताशा तुर्की हनीमून एंजॉय करने जा सकते हैं, लेकिन अब वरुण धवन ने शादी के तीन दिन बाद शूटिंग भी शुरू कर दी है और सूत्रों के मुताबिक हनीमून डेट्स आगे बढ़ा दी है। यह फैसला उन्होंने ट्रेवलिंग में बदलाव आने की वजह से लिया है। वरुण फिलहाल फिल्म ‘जुग जुग जियो’की शूटिंग में व्यस्त है।

वरुण ने प्रशंसकों का किया शुक्रिया

शादी के बाद उन्होंने एक पोस्ट में अपने चाहनेवालों का शुक्रिया अदा किया और लिखा कि पिछले दिनों मुझे और नताशा को जो आप लोगों से प्यार और सकारात्मकता मिली है, वह मेरे दिल के बेहद करीब है। मैं हर व्यक्ति को दिल से शुक्रिया कहना चाहता हूं। अपना प्यार ऐसे ही देते रहें।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट