Mradhubhashi
Search
Close this search box.

थांदला के मदरसा भवन में लगा वैक्सीनेशन कैंप, समाजजनों ने दिखाया उत्साह

थांदला। सोमवार को थांदला के मुस्लिम समुदाय के स्थानीय मदरसा भवन में स्वास्थ्य विभाग एवम् प्रशासन द्वारा वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया । जिसमें 250 टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था, किन्तु समाजजनों के इस कैंप में  उत्साहपूर्वक भागीदारी करने एवम् अधिक संख्या में भाग लेने पर 100 डोज़ की अतिरिक्त खेप बुलवानी पड़ी । इस तरह से ये आयोजन पूरी तरह सफल साबित हुआ। उल्लेखनीय है कि इस वैक्सीनेशन कैंप की आश्यकता मुस्लिम समाज में वेक्सिनेशन का औसत कम होने के चलते प्रशासन द्वारा आयोजित बैठक में प्रस्तावित था,किन्तु सोशल मीडिया में फैली भ्रांतियों के चलते इसकी सफलता को लेकर संशय भी था। किन्तु मुस्लिम समाज के जागरूक युवाओं ने पहले व्हाट्स पर ग्रुप बनाकर समाजजनों के साथ जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ राहुल गणावा, एसडीएम ज्योति परस्ते, तहसीलदार शक्ति सिंह चौहान, बीएमओ अनिल राठौड़ तथा विभिन्न कर्मचारियों को भी जोड़ा, एवम् ग्रुप में सभी के सवालों के संतुष्टिपूर्ण जवाब देकर सकारात्मक माहौल बनाया ।

इसके अलावा इन युवाओं ने घर-घर जा कर समाजजनों से बातचीत की व उन्हे वेक्सिनेशन हेतु तैयार किया। यह आयोजन में मुस्लिम युवाओं की द्वारा फैलाई गई जागरूकता के चलते संभव हुआ अपितु सफल भी हुआ ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट