खत्री समाज ट्रस्ट द्वारा गुरुद्वारा में समाज जनों के लिये लगाया , वैक्सीनेशन शिविर - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
/

खत्री समाज ट्रस्ट द्वारा गुरुद्वारा में समाज जनों के लिये लगाया , वैक्सीनेशन शिविर

बुरहानपुर। कोरोना महामारी से देश को बचाने के लिए देश भर में कोरोना टीकाकरण जोरों -शोरों से चल रहा है। कोरोना वेक्सीनेशन के चलते अब हर शहर को अनलॉक भी किया जा रहा है ।

प्रदेश के साथ ही बुरहानपुर में भी बढ़-चढ़कर लोग टीकाकरण करा रहे है। खत्री समाज ट्रस्ट द्वारा बुरहानपुर covid-19 vaccine लगाई गई। मिडिया प्रभारी मयंक सहगल द्वारा टीकाकरण के बारे में बताया गया और लोगों से अनुरोध किया कि यहां गुरुद्वारे में सभी धर्म एव समाजजन आकर कोरोना वेक्सीन लगवा सकते है। इस उपलक्ष पर समाज के अध्यक्ष जगदीश कपूर, मुख्य ट्रस्टी सतीश सहगल, सचिव मनीष महेंद्र, मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।