Mradhubhashi
Search
Close this search box.

हिंदुस्तान पेट्रोलियम में रिसर्च एसोसिएट्स की निकली वैकेंसी, 65000 से 85000 रुपये महीने तक मिलेगी सैलरी

नई दिल्ली। कोरोना महामारी में कई लोग बेरोजगार हुए है। लेकिन उन लोगों के लिए खुशखबरी जिनके लिए हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड इतनी बंम्पर नौकरीयां निकाली है।

बतादें कि हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने रिसर्च एसोसिएट्स के पदों पर भर्ती निकाली है। यह भर्ती एचपी ग्रीन रिसर्च एंड डेवलपमेंट, बेंगलुरु के लिए हो रही है। रिसर्च एसोसिएट के पद पर भर्ती होने के बाद किसी विशेष टॉपिक जैसे कि लिटरेचर सर्च, एक्स्पेरिमेंटल फैसेलिटी की स्थापना, आवश्यकता हुई तो एक्सपेरिमेंटल/पायलट/सिमुलेशन स्टडी करना, प्रोजेक्ट प्रपोजल तैयार करना, टेक्निकल रिपोर्ट बनाना, रिजल्ट की व्याख्या करना और इसके लिए अध्ययन जैसे कार्य करने होंगे।

रिसर्च एसोसिएट पद के लिए आवेदन एचपीसीएल की वेबसाइट पर मौजूद है। आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है। नोटिस के अनुसार रिर्च एसोसिएट के पद पर शुरुआत में एक साल के लिए भर्ती होगी। लेकिन प्रोजेक्ट की आवश्यकता के मद्देनजर इसे एक साल और बढ़ाया जा सकता है. वहीं, परफॉर्मेंस के आधार पर इसे चार साल तक बढ़ाया जा सकता है। रिसर्च एसोसिएट पद के लिए योग्य उम्मीदवार का चयन अप्लीकेशन की स्क्रीनिंग और फिर इंटरव्यू के जरिए होगा।

65000 से 85000 रुपये महीने मिलेंगे

एचपीसीएल के अनुसार रिसर्च एसोसिएट के पद पर भर्ती होने के बाद 65000 से 85000 रुपये महीने मिलेंगे। मानदेय शैक्षक योग्यता और अनुभव पर निर्भर करेगा। इसमें एचआरए, एक्सीडेंट इंश्योरेंस, मेडिकल इंश्योरेंस आदि शामिल होगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट