Mradhubhashi
Search
Close this search box.

उषा ठाकुर- टंट्या मामा का ताबीज बांधने से नहीं होगा कोरोना

भोपाल। कोरोना वायरस के नए वेरिएंट की दहशत के बीच जहां देश विदेश में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंका के बीच मध्य प्रदेश सरकार भी अलर्ट पर हैं, लेकिन इसी बीच शिवराज सरकार की पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर का एक अनोखा बयान सामने आया है।

पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने इंदौर में पत्रकारों से कहा कि, ‘आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि टंट्या मामा की ताबीज से लोग स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करते हैं। असीम आस्था है। न प्रकृति न परमात्मा किसी का व्यवधान उतपन्न नहीं होगा। मेरी दृढ़ आस्था और विश्वास है की वहां कुछ नहीं होगा।’ बता दें कि ये वही मंत्री हैं जिन्होंने दूसरी लहर के दौरान यज्ञ और हवन से कोरोना को भगाने का दावा किया था। 

https://twitter.com/NarendraSaluja/status/1466302264851656710?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1466302264851656710%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.humsamvet.com%2Fmp-info%2Ftaabeej-will-cure-corona-bjp-minister-usha-thakur-17370

पीसी के दौरान मीडिया ने जब भीड़-भाड़ और तीसरी लहर की चिंताओं को लेकर पर्यटन मंत्री ठाकुर से सवाल पूछा तो उनका यह दिव्य ज्ञान सामने आया। खास बात ये है कि उषा ठाकुर इस दौरान भी बिना मास्क पहने आईं थीं। जबकि राज्य सरकार मास्क पहनने के लिए बड़े स्तर पर जन जागरूकता अभियान चला रही है और बिना मास्क के लोगों से फाइन भी वसूला जा रहा है।

बता दें कि  मध्य प्रदेश सरकार 4 दिसंबर को इंदौर के महू स्थित पातालपानी में महान क्रांतिकारी टंट्या मामा की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस मनाने जा रही है। इस कार्यक्रम में खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होने जा रहे हैं। साथ ही आसपास के इलाकों से 1 लाख आदिवासियों की भीड़ इकट्ठा करने की योजना है। इसी कार्यक्रम से संबंधित जानकारी देने के लिए इंदौर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया था।

उषा मंत्री के इस बयान पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा है कि, ‘अब तो शिवराज सरकार को कोरोना के तमाम प्रतिबंध व गाइडलाइंस हटा लेना चाहिए। वैक्सीनेशन की अनिवार्यता भी खत्म कर देना चाहिए। प्रदेश में अब कोरोना से रोकथाम के लिए शिवराज ताबीज लाना चाहिए।’

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट