//

राखी सावंत ने सड़क चलते लोगों से कहा ‘ऐ मास्क लगा’, यूजर्स बोला- पहले खुद तो पहन ले

Start

Rakhi Sawant: अपने बयानों और कारनामों की वजह से सुर्खियों में बनी रहने वाली अभिनेत्री राखी सावंत एक बार फिर सुर्खियों में है। लॉकडाउन के दौरान वह अपना ज्यादातर वक्त घर में बिता रही है इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है, लेकिन कोरोना को लेकर उनकी सक्रियता को लेकर उनको एक यूजर्स ने करारा जवाब दिया।

सोशल मीडिया पर राखी हुई सक्रिय

अभिनेत्री राखी सावंत इन दिनों कोरोना वायरस को लेकर काफी जागरूक नजर आ रही है और लोगों को भी वह जागरुक कर रही है। उनके कई वीडियो सामने आये हैं, जिनमे वे लोगों को कोरोना से बचने की सीख दे रही हैं। अभी राखी सावंत का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वे राह चलते लोगों को मास्क पहनने की सलाह दे रही हैं। राखी का यह मास्क की सलाह वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है। वायरल वीडियो में राखी हरे कलर के चिकन कुर्ते और सफेद पैंट में नजर आ रही हैं। वे वीडियो में बोलती हुई देखी जा सकती हैं, ‘मास्क पहन..मास्क पहन..ओ उधर..डेढ़ शाना मत बन..कुछ हो जाएगा मैं बोलती हूं कोरोना आ जाएगा’।

यूजर्स ने दिया करारा जवाब

राखी के इस वीडियो पर यूजर्स ने जमकर रिएक्शंस दिए। एक यूजर ने कहा है, ‘खुद मास्क उतार के दूसरों को ज्ञान दे रही ये’ तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, “इसको कोई राधे दिखाओ भाई और कोवैक्सिन और कोवीशील्ड मिक्स करके लगाओ”। गौरतलब है कि इन दिनों सोशल मीडिया पर राखी सावंत के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें वे कॉफी शॉप के बाहर लोगों से मास्क पहनने की गुजारिश करती हुई देखी गई हैं।