Mradhubhashi
Search
Close this search box.

UPSC Prelims Result 2022: जारी हुआ यूपीएससी प्रीलिम्स रिजल्ट, इस Direct link से करें चेक

UPSC Prelims Result 2022: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स परीक्षा 2022 का परिणाम घोषित कर दिया है. जो उम्मीदवार 05 जून को आयोजित हुई इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (UPSC IAS) प्रारंभिक भर्ती परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अब यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं परीक्षा का आयोजन 5 जून 2022 को किया गया था।

यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स रिजल्ट के साथ-साथ भारतीय वन सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2022 का रिजल्ट भी जारी किया गया है। वन सेवा परीक्षा के अभ्यर्थी भी अपना रिजल्ट यूपीएससी की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा और वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा कॉमन होती है। भारतीय वन सेवा परीक्षा की मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स पास करना होता है। सिविल सेवा परीक्षा 2022 ( UPSC Civil Services Exam 2022 ) के जरिए कुल 1011 पदों पर भर्ती होगी।

यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को अब यूपीएससी मेन्स परीक्षा में बैठना होगा। मेन्स परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों को डीएएफ-1 भरना होगा। डीएएफ-1 भरने का शेड्यूल बाद में अलग से बाद यूपीएससी की वेबसाइट पर जारी होगा। सिविल सेवा प्रीलिम्स 2022 के अभ्यर्थियों के मार्क्स, कटऑफ और आंसर-की आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in पर सिविल सेवा परीक्षा फाइनल परिणाम घोषित होने के बाद ही जारी होंगे।

UPSC Prelims 2022: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए चेक कर सकते हैं परिणाम
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2- “UPSC Prelims 2022” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- रोल नंबर और मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
स्टेप 4- रिजल्ट आपके सामने होगा।
स्टेप 5- इसे डाउनलोड कर लें।
स्टेप 6- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।

अगर किसी आवेदक को रिजल्ट को लेकर कोई परेशानी है तो वो यूपीएससी के फोन नंबर 011-23385271/011- 23381125/011-23098543 पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संपर्क कर सकता है। इसके अलावा धौलपुर हाऊस स्थिति यूपीएससी ऑफिस में आकर भी संपर्क कर सकता है।

यूपीएससी भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) , भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस), भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) समेत की तरह की सिविल सेवओं के लिए अधिकारियों का चयन करने के लिए प्रतिवर्ष तीन चरणों में प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार सिविल सेवा परीक्षा आयोजित कराती है। इस भर्ती परीक्षा में हर साल करीब 9 लाख युवा बैठते हैं।

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के सभी आवेदकों को सबसे पहले प्रीलिम्स परीक्षा में बैठना होता है। इसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को मेंस परीक्षा के लिए बुलाया जाता है। जो उम्मीदवार मेंस परीक्षा में पास हो जाते हैं, उन्हें इंटरव्यू (पर्सनैलिटी टेस्ट) के लिए बुलाया जाता है। फाइनल मेरिट लिस्ट इंटरव्यू और मेंस परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर बनती है। मेंस परीक्षा 1750 मार्क्स और इंटरव्यू 275 मार्क्स का होता है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट