Mradhubhashi
Search
Close this search box.

UPSC की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित

नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 2020 सिविल सेवा परीक्षा का अंतिम रिजल्ट घोषित कर दिया है। आयोग ने कुल 761 उम्मीदवारों की नियुक्ति की सिफारिश की है। शुभम कुमार ने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में पहला स्थाना हासिल किया है। टॉप 5 में 3 छात्राएं हैं। परीक्षा कि रिजल्ट static.pib.gov.in पर क्लिक करके देख सकते हैं। यूपीएससी की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया है कि, चुने गए कुल उम्मीदवारों में से 545 पुरुष और 216 महिलाएं हैं।

यूपीएससी ने कुल 761 कैंडिडेट्स की नियुक्ति की सिफारिश की है। 761 में 263 कैंडिडेट्स जनरल श्रेणी से। 86 कैंडिडेट्स EWS श्रेणी से हैं। 229 कैंडिडेट्स ओबीसी वर्ग से जबकि 122 कैंडिडेट्स एससी श्रेणी के हैं। एसटी श्रेणी के 61 कैंडिडेट्स पास हुए हैं।

सिविल सर्विस 2020 के टॉप 10

शुभम कुमार, जगरति अवस्थी, अंकिता जैन, यश जालूका, ममता यादव, मीरा के, प्रवीण कुमार, जीवानी कार्तिक नागजीभाई, अपला मिश्रा, सत्यम गांधी

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट