Mradhubhashi
Search
Close this search box.

UPI Payment: 1 अप्रैल से महंगा हो जाएगा UPI ट्रांजेक्‍शन! 1.1 प्रत‍िशत का सरचार्ज लगाने का सुझाव

UPI Payment: 1 अप्रैल से महंगा हो जाएगा UPI ट्रांजेक्‍शन! 1.1 प्रत‍िशत का सरचार्ज लगाने का सुझाव

Google Pay Payment: मोबाइल क्रांति के इस दौर में ज्यादातर लोग छोटी-बड़ी चीजों की खरीदारी के लिए ऑनलाइन पेमेंट मोड (Online Payment Mode) का ही इस्तेमाल करते हैं. हालांकि UPI पेमेंट यानी गूगल पे (Google Pay), फोन पे (Phone Pay) और पेटीएम (Paytm) जैसे डिजिटल माध्यम से 2,000 रुपये से ज्यादा के पेमेंट पर आपको 1 अप्रैल से थोड़ी जेब ढीली करनी पडे़गी।

बतादें कि NPCI की तरफ से जारी सर्कुलर में 1 अप्रैल से 2,000 रुपये से ऊपर के लेनदेन पर 1.1 प्रत‍िशत का सरचार्ज लगाने का सुझाव द‍िया गया है. यह चार्ज मर्चेंट ट्रांजेक्‍शन यानी व्यापारियों को पेमेंट करने वाले ग्राहकों को देना होगा. आपको बता दें PPI में वॉलेट या कार्ड के जरिये होने वाला ट्रांजेक्‍शन आता है. आमतौर पर इंटरचेंज फीस कार्ड भुगतान से जुड़ा होता है. इसको लेनदेन को स्वीकार करने और लागत को कवर करने के लिए लगाया जाता है।

डिजिटल मोड से होने वाले पेमेंट महंगे हो जाएंगे

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन (NPCI) की तरफ से कहा गया क‍ि 30 सितंबर 2023 या इससे पहले इसकी समीक्षा की जाएगी. एनपीसीआई के सर्कुलर के आधार पर 1 अप्रैल से गूगल पे (Google Pay), फोन पे (Phone Pay) और पेटीएम (Paytm) जैसे डिजिटल मोड से होने वाले पेमेंट महंगे हो जाएंगे. यद‍ि आप 2,000 रुपये से ज्यादा का पेमेंट करते हैं तो इसकी एवज में आपको ज्‍यादा पैसों का भुगतान करना होगा. आपको बता दें एक र‍िपोर्ट से पता चला है क‍ि 70 प्रत‍िशत UPI लेन-देन 2,000 रुपये से ज्‍यादा के होते हैं. एनपीसीआई (NPCI) के सर्कुलर में कहा गया क‍ि नियम को 1 अप्रैल से लागू क‍िये जाने के बाद इसका समीक्षा 30 सितंबर, 2023 से पहले की जाएगी

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट