Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Simple One Electric Scooter के अपग्रेड मॉडल ने मचाया धमाल, सिगल चार्ज में देगा 300KM रेंज  

Bengaluru-based EV कंपनी Simple Energy ने अपने Simple One Electric Scooter के अपग्रेड मॉडल को पेश किया है। यह फ्लैगशिप ई-स्कूटर कंपनी द्वारा पिछले साल पेश किया गया था।

सिंपल एनर्जी ने मंगलवार को अतिरिक्त बैटरी पैक का ऐलान किया है, जो उसकी सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर (Simple One Electric scooter) के साथ मिलकर बेहतर ड्राइविंग रेंज उपलब्ध कराएगी. नए बैटरी पैक से यह ईवी 300 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है. इसे ऐसे समझें कि सिंगल चार्ज में यह दिल्ली से मसूरी तक का सफर तय कर सकेगी।

लेकिन, अपग्रेड मॉडल के साथ कंपनी ने मिलने वाली रेंज को बढ़ा दिया गया है। कंपनी का दावा है कि नई बैटरी पैक ऑप्शन के साथ Simple One को लगभग 300km की रेंज और 72 Nm टोर्क मिलेगा। ज्यादा रेंज से ग्राहकों को इस ई-स्कूटर को बार-बार चार्जिंग करने की टेंशन खत्म होगी। आइए आगे आपको इस स्कूटर की कीमत और बाकि की जानकारी देते हैं।

कंपनी का दावा है कि सिंपल वन के अपग्रेड मॉडल में ग्राहकों को बेहतर प्रदर्शन, थर्मल प्रबंधन और चार्जिंग के दौरान बिजली की बचत मिलेगी। कोई भी सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिंपल एनर्जी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए सिर्फ 1,947 रुपये में प्री-बुक किया जा सकता है।

ई-स्कूटर में दिए गए एडिशनल बैटरी पैक की क्षमता 1.6 kWh है। कंपनी का दावा है कि बैटरी पैक सिंपल वन को 300 किमी से अधिक की ड्राइविंग रेंज प्रदान करेगा। वहीं, बिना अतिरिक्त बैटरी के स्कूटर की रेंज लगभग 235km है। एडिशनल बैटरी को स्कूटर के बूट में स्टोर किया जा सकता है। सिंपल वन 8.5 kW मोटर के साथ आता है, जो 72Nm टार्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें 30L का बूट स्टोरेज भी मिलता है। सिंपल वन ऑनबोर्ड नेविगेशन, राइडिंग मोड, फोन ऐप, कॉल और म्यूजिक कंट्रोल और बहुत फीचर्स से लैस है।

सिंपल एनर्जी के सीईओ और संस्थापक सुहास राजकुमार ने कहा कि, “जब हमने सिंपल वन की कल्पना की थी, तो हमारा उद्देश्य एक इलेक्ट्रिक स्कूटर की पेशकश करना था जिससे ग्राहकों की रेंज और चार्जिंग की चिंता खत्म हो।

एडिशनल बैटरी पैक वाले सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। वहीं, बिना-एडिशनल बैटरी वाले ई-स्कूटर की कीमत 1.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। ग्राहक सिंपल एनर्जी की आधिकारिक वेबसाइट पर 1,947 रुपये की प्री-बुकिंग फीस देकर सिंपल वन ईवी बुक कर सकते हैं।

इस प्राइस सेगमेंट में सिंपल वन का मुकाबला ओला इलेक्ट्रिक के ओला एस1 और ओला एस1 प्रो, एथर एनर्जी के 450x, बजाज चेतक, टीवीएस आई-क्यूब और बाउंस इनफिनिटी ई1 से है।

इसके अलावा सिंपल वन ब्रेज़ेन ब्लैक, नम्मा रेड, एज़्योर ब्लू और ग्रेस व्हाइट कलर ऑप्शन में आती है। इसके अलावा पहले सिंपल एनर्जी ने घोषणा की थी कि उनके प्रमुख इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंपल वन की डिलीवरी जून 2022 में शुरू होगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट