Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के 51 बटुकों का उपनयन संस्कार सम्पन्न

बुरहानपुर। श्री कान्यकुब्ज ब्राह्मण ट्रस्ट का रविवार को सामुहिक उपनयन संस्कार संपन्न हुआ। दो दिनी यज्ञोपवीत कार्यक्रम में बुरहानपुर सहित खंडवा, खरगोन, हरदा, नासिक, अकोला, जलगांव सहित कई शहरों से बच्चें शामिल हुए। समाज में धार्मिक कार्यक्रम 27 साल बाद हुआ।

श्री कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज ट्रस्ट अध्यक्ष शैलेन्द्र मिश्रा और सचिव प्रकाश तिवारी ने बताया 16 संस्कारो में से उपनयन संस्कार 11वा संस्कार है जो अतिमहत्वपूर्ण माना जाता है। उपनयन संस्कार के बाद समाजजन ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। समाज पदाधिकारियों ने वरिष्ठ लोगो का पुष्पगुच्छ देकर सम्मान भी किया। वही जनेऊ कार्यक्रम पंडिक महेंद्र पांडे और शैलेन्द्र मिश्रा व प्रफुल दीक्षित ने संम्पन कराया।

जब सड़क पर निकले 51 बटुक भिक्षा मांगने

श्री कान्यकुब्ज ब्राम्हण समाज के प्रवक्ता संजय दुबे व कोषाध्यक्ष प्रफुल तिवारी, वीरेंद्र मिश्रा ने बताया जनेऊ धारण करने के बाद 51 बटुक सड़क पर भिक्षा मांगने निकले। यहाँ इन बच्चो के मामाओं ने उन्हें रोकने की कोशिश की और कार्यक्रम में मौजूद परिजनों से भिक्षा पात्र लेकर भिक्षा मांगी। कार्यक्रम में करीब 800 से अधिक समाज जन मौजूद थे।

पूर्व निगमाध्यक्ष गौरी शर्मा ने बांटे उपहार, तो बटुकों के मामा बने राजेश मिश्रा

सामूहिक कार्यक्रम में महाराष्ट्र नासिक से श्री कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज अध्यक्ष नीरज तिवारी, पूर्व निगमाध्यक्ष गौरी शर्मा मौजूद थी। सभी बटुकों के जगत मामा नेपानगर सीएमओ राजेश मिश्रा। वही युवा पत्रकार सुनील अग्निहोत्री ने ट्रस्ट के पदाधिकारियों को सफल आयोजन के लिए स्वागत-सम्मान किया। यहाँ बटुकों को श्रीमती शर्मा ने उपहार भी बांटे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ आनंद दीक्षित, रजनीकांत तिवारी, कैलाश तिवारी, सुनील अग्निहोत्री, उमेश तिवारी, नन्हे शुक्ला, मनोहर तिवारी, आशा तिवारी एवं अन्य महिला सहयोगियों का योगदान रहा। उपनयन संस्कार के दौरान डॉ. अनुपमा डॉ. आनंद दीक्षित एवं डॉ. सविता वीरेंद्र मिश्रा का सम्मान उनके द्वारा किए गए शोध कार्य के लिए किया गया। ज्ञात हो कि डॉ अनुपमा दीक्षित द्वारा संस्कृत में पीएचडी की है एवं डॉ. सविता मिश्रा ने समाजशास्त्र मे किया गया।

बुरहानपुर से म्रदुभाषी के लिए गौरव शुक्ला की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट