Mradhubhashi
Search
Close this search box.

UP Election 2022: देवबंद में सपा दावेदारों में कश्मकश, इस दावेदार ने कहा,’ मैं पहले मुस्लिम फिर भारतीय हूं’

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के एक कद्दावर नेता का आपत्तिजनक बयान इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। उन्होंने कहा था कि वह मुसलमान पहले है उसके बाद भारतीय है। यह नेता अब उम्मीदवारी पर मचे घमासान को लेकर एक बार पिर सुर्खियों में है।

सपा से टिकट के हैं दावेदार

उत्तर प्रदेश की देवबंद सीट पर समाजवादी पार्टी की उम्मीदवारी को लेकर घमासान मचा हैं। पूर्व विधायक माविया इस सीट से बतौर सपा उम्मीदवार दावा जता रहे हैं और उन्होंने अपना नामांकन भी इस सीट से कर दिया है, अखिलेश यादव देवबंद से कार्तिकेय राणा को टिकट दे चुके हैं और कह रहे हैं कि देवबंद से कार्तिकेय राणा ही समा उम्मीदवार होंगे।

देवबंद से भरा नामांकन

माविया वही हैं जिन्होंने एक बयान देते हुए कहा था कि मैं पहले मुसलमान हूं उसके बाद भारतीय कोई हमारे ऊपर जबरदस्ती नहीं थोप सकता है। माविया देवबंद सीट से खुद को समाजवादी पार्टी का उम्मीदवार बता रहे हैं और कह रहे हैं कि मेरे पास ए बी और सी फॉर्म है। इसके आधार पर सपा से किया गया कोई दूसरा नामांकन कैंसिल हो जाएगा। टिकट बदलाव की सूचना देते हुए अली के समर्थकों ने ढोल-नगाड़े के साथ गुरुवार की रात मिठाइयाँ बाँटी थी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट