Mradhubhashi
Search
Close this search box.

UP Election 2022: यह है NDA के पहले मुस्लिम उम्मीदवार, नवाबी और सियासी खानदान से हैं ताल्लुक

UP Election 2022: भारतीय जनता पार्टी की अगुआई वाले नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (एनडीए) ने पहली बार एक मुस्लिम को टिकट दिया है। एनडीए के घटक दल अपना दल (एस) ने रामपुर की स्वार सीट से मुस्लिम प्रत्याशी पर दांव खेला है।

राजनीति से है पुराना नाता

अपना दल (एस) ने रामपुर की स्वार सीट से हैदर अली खान को खड़ा किया है। हैदर अली खान का मुकाबला आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम से होगा। हैदर अली खान कांग्रेस नेता नवाब काजिम अली खान के बेटे हैं और 2017 में स्वार सीट से बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। उस वक्त उनको अब्दुल्ला आजम से 65 हजार वोट से हार का सामना करना पड़ा था। इससे पहले 13 जनवरी को हैदर अली को कांग्रेस ने स्वार सीट से टिकट दिया था, लेकिन वह दिल्ली में अपना दल (एस) में शामिल हो गए। दिल्ली के मॉर्डन स्कूल से स्कूली शिक्षा लेने के बाद विदेश में भी वह शिक्षा ग्रहण कर चुके हैं।

काजिम अली खान रामपुर से लड़ रहे हैं चुनाव

हैदर अली के वालिद नवाब काजिम अली खान रामपुर में कांग्रेस के टिकट पर किस्मत आजमा रहे हैं। यहां पर उनका मुकाबला समाजवादी पार्टी के आजम खान से होने की संभावना है। समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और इस वक्त सीतापुर जेल में बंद आजम खान की ‘रामपुर के नवाब’ परिवार से पुरानी सियासी अदावत है। दोनों परिवार कई चुनावों में एक दूसरे का मुकाबला कर चुके हैं या उम्मीदवार उतार चुके हैं। रामपुर में जहां आजम और काजिम के बीच में मुकाबला होगा तो स्वार सीट पर दोनों के बेटे एक दूसरे को टक्कर देंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट