Mradhubhashi
Search
Close this search box.

UP Election 2022: अखिलेश यादव ने कहा,’ हर रात श्रीकृष्‍ण उनके सपने में आते हैं और कहते हैं यह बात’

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में चुनाव का ऐलान किसी भी वक्त किया जा सकता है। ऐसे में राजनेताओं ने अपने सियासी दांव-पेंच चलना शुरू कर दिया है। उनके बयान भी हैरतअंगेज और समझ से परे होते हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दावा किया है कि भगवान श्रीकृष्‍ण हर रात उनके सपने में आते हैं और कहते हैं कि समाजवादी सरकार बनने जा रही है।

सपने में समाजवादी सरकार

एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने यह बात कही। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि भगवान श्रीकृष्‍ण मेरे भी सपने में आते हैं और कल भी आए थे, रोज आते हैं और कहते हैं कि समाजवादी सरकार बनने जा रही है। उन्होंने भाजपा के रामराज्य पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा अक्सर रामराज्य की बात करती है लेकिन असल में समाजवाद का रास्ता ही रामराज्य का रास्ता है। जिस दिन पूरी तरह से समाजवाद लागू हो जाएगा उसी दिन से रामराज्य शुरू हो जाएगा।

समाजवादी विजय यात्रा

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को लखनऊ में भगवान परशुराम के मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद दसवें चरण की समाजवादी विजय यात्रा को आगे बढ़ाया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने एक ऐसे व्यक्ति को प्रदेश की सत्ता सौंप दी, जिसके ऊपर तमाम गंभीर धाराओं में मामले दर्ज थे। भाजपा के बुजुर्ग नेता यह कह रहे हैं कि हमने कई सालों तक खून पसीना बहा कर पार्टी को मजबूत किया, लेकिन मुख्यमंत्री इनको बना दिया।

सीएम योगी को बताया फेल

योगी आदित्यनाथ को लेकर उन्होंने कहा कि सब लोग जानते होंगे कि जब बेटा परीक्षा में पास ना हो पा रहा हो तो कई बार मां-बाप और चाचा भी जाते हैं थोड़ी नकल कराने के लिए. हमारे बाबा मुख्यमंत्री फेल हो चुके हैं. अब उन्हें कोई पास नहीं करा सकता और जो लोग उन्हें पास कराने आ रहे हैं वे भी पास नहीं करा पाएंगे। चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश के कुछ गांवों के नाम बदले जाने पर उन्होंने कहा कि यह काम तो हमारे मुख्यमंत्री जी किया करते हैं लेकिन चीन ने भी उनसे सीख लिया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट