Mradhubhashi
Search
Close this search box.

भोपाल पहुंचे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा संयुक्त अरब अमीरात 5 लाख करोड़ भारत में करना चाहता है निवेश

भोपाल। अल्प प्रवास पर राजधानी भोपाल पहुंचे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि यूएई और भारत के संबंध लगातार अच्छे हुए हैं।

भारत और संयुक्त अरब अमीरात ने फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (एफटीए) पर हस्ताक्षर किए हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार और आर्थिक रिश्तों को बढ़ावा देने के लिए यह समझौता किया। 2 लाख करोड़ का यूएई को निर्यात होगा. इंपोर्ट ड्यूटी यूएई के लिए खत्म हुई हैं।

राजधानी भोपाल के राजा भोज विमानतल पर पत्रकारों से औपचारिक चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि 2005 से 2012 के बीच लोन मिला था। बैंकों ने एनपीए बना दिया. कांग्रेस ने एनपीए लोन को भी रिस्ट्रक्चर करके लोन बढ़ा दिया। हमारी सरकार बड़े लोगों पर कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय में देश के पैसे का दुरुपयोग किया गया। जबकि हमने देश में भगोड़ों पर भी कार्रवाई का कानून बनाया। शिपयार्ड के लोन घोटाले पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि पहले दिल्ली में बैठे नेता और अधिकारी बैंक को फोन कर देते थे और उद्योगपतियों को लोन मिल जाता था। सरकारों के माध्यम से हजारों करोड़ों के लोन मिल जाया करते थे। यह घोटाला भी उस समय जांच में ही सामने आया। मोदी सरकार ने पैसे का दुरुपयोग करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट