Mradhubhashi
Search
Close this search box.

राजधानी पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले, कांग्रेस पर साधा निशाना

भोपाल। केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास उठावले ने राजधानी में सीएम शिवराज के कामो की तारीफ की । उन्होंने शहर के वीआईपी गेस्ट हाउस में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहां की सीएम शिवराज ने किसानों,आदिवासियों ओर सभी के लिए अच्छी योजनाएं चलाई हैं।

आठवले ने कहा कि वह केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार से दलितों के लिए प्रमोशन में आरक्षण की मांग करेंगे। वही एनडीए की बैठक में भी प्रमोशन में आरक्षण की मांग रखेंगे। राजधानी पहुंचे आठवले ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी संविधान को नही कांग्रेस को बदलेंगे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को कांग्रेस का अध्यक्ष नही बनना चाहिए।

पार्टी विस्तार के लिए नई नियुक्तियां की गई हैं।

वही केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास उठावले ने कहा कि कांग्रेसियों के द्वारा किसानों को गुमराह किया जा रहा है। तीनो कृषि कानून किसानों के हित के कानुन है। सरकार को लगता है एक बार कानून वापस लेंगे तो, हर बार कानून वापस लेने के लिए दिल्ली में धरना देंगे। केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास उठावले ने लखीमपुर खीरी की घटना दुखद बताते हुए कहा कि घटना की जांच चल रही है। 9 लोगों की मृत्यु हुई है। आरोपियों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। वही म.प्र में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया द्वारा जमीनी तलाश शुरू करने पर ने रामदास उठावले ने कहा कि म प्र में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया का विस्तार किया जा रहा है। 2023 तक पार्टी खड़ी हो गई तो बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट