Mradhubhashi
Search
Close this search box.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का घर और ऑफिस उड़ाने की धमकी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का घर और ऑफिस उड़ाने की धमकी

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को एक बार फिर धमकी मिली है। फोन करने वाले शख्स ने उनका घर और ऑफिस उड़ाने की धमकी दी। पुलिस के मुताबिक फोन करने वाले शख्स ने अपना नाम जयेश पुजारी बताया है। उसने कहा है कि पिछली बार उसने 10 करोड़ रुपए मांगे थे।

लेकिन इस बार केंद्रीय मंत्री को कम से कम 100 करोड़ रुपए देने होंगे। पश्चिमी नागपुर इलाके के खामला में स्थित नितिन गडकरी की आॅफिस ने मामले की शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद नागपुर पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक यह फोन गडकरी के खामला ऑफिस में आया था। कॉल करने वाले ने इस बार गडकरी के बजाए उनके घर और आॅफिस को उड़ाने की धमकी दी है।

इस कॉल के लिए जिस नंबर का इस्तेमाल हुआ है, वह बेंगलुरु की एक लड़की का है। लड़की इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में काम करती है और उसका दोस्त जेल में है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह फोन कॉल्स आखिर किसने किए थे। गडकरी के खामला ऑफिस में बैठने वाले एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी ने कहा कि मंगलवार को हमने दो धमकीभरे फोन रिसीव किए।

उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री फिलहाल संसद सत्र को अटेंड करने के लिए दिल्ली में हैं। हमने फोन आते ही स्थानीय पुलिस के यहां मामला दर्ज कर दिया है। बता दें कि इसी साल जनवरी में नितिन गडकरी के आवास और ऑफिस में इसी तरह के धमकी भरे फोन किए गए थे। तब फोन करने वाले ने खुद को दाउद इब्राहीम गैंग का सदस्य बताया था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट