Mradhubhashi
Search
Close this search box.

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने राहुल गांधी को कहा जेबकतरा

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पेट्रोल और डीजल पर भारी कर लगाने के लिए केंद्र सरकार को पॉकेटमार करार दिया था। इसे लेकर बुधवार को केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष पर पलटवार किया। पुरी ने उन्हें एक ऐसा जेबकतरा करार दिया जो पूंजीगत व्यय (कैपिटल एक्सपेंडीचर) को नहीं समझता है। एक समाचार चैनल की ओर से आयोजित किए गए एक सम्मेलन में बोलते हुए पुरी ने कहा कि मैं मोदी सरकार के कार्यकाल के तहत किए गए आर्थिक विकास और प्रगति पर बहस करने के लिए तैयार हूं।

राहुल गांधी के ट्वीट को लेकर की टिप्पणी

पुरी ने कहा कि आप आर्थिक वृद्धि और इसमें प्रगति को किस तरह देखते हैं? पूंजीगत व्यय में रिकॉर्ड बढ़त हुई है। इसे आर्थिक प्रगति कहते हैं। यह बात उन्होंने राहुल गांधी के एक नवंबर के ट्वीट को लेकर एक सवाल के जवाब में कही। अपने इस ट्वीट में कांग्रेस नेता ने पॉकेटमारों से सावधान रहने की बात कही थी और आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार ईंधन पर भारी कर लगाकर लाभ कमा रही है और आम आदमी को लूट रही है।

आम आदमी को दी राहत

वहीं, दिवाली से एक दिन पहले यानी तीन नवंबर को केंद्र ने पेट्रोल-डीजल से उत्पाद शुल्क घटाने का एलान किया था। केंद्र के इस फैसले इसके तहत पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में पांच रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई थी। केंद्र सरकार की ओर से यह कदम उठाए जाने के बाद कई राज्यों ने अपने स्तर से पेट्रोल और डीजल पर वैट में भी कमी करने का एलान किया था और आम आदमी को राहत दी थी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट