Mradhubhashi
Search
Close this search box.

रतलाम में मुख्यमंत्री राशन ‘आपके द्वार योजना’ के तहत आदिवासी हितग्राहियों को मिले वाहन

रतलाम। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने सैलाना पहुंचकर 27 जनवरी को विकासखंड बाजना तथा सैलाना के उचित मूल्य दुकानदारों और उन आदिवासी हितग्राहियों की बैठक आयोजित की जिन हितग्राहियों को मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना के तहत खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा बैंकों के माध्यम से 1 मेट्रिक टन तथा 2 मेट्रिक टन क्षमता के वाहन दिलवाए गए हैं और उनको अपने सेक्टर में उन क्षेत्रों में राशन वितरण का कार्य प्रदान किया है जहां उचित मूल्य की दुकान नहीं है।

कलेक्टर ने आदिवासी हितग्राहियों को उनके द्वारा किए जाने वाले कामकाज की समझाईश दी, साथ ही बताया कि शासन से आदिवासी हितग्राहियों को वाहन द्वारा राशन वितरण का भाड़ा तो मिलेगा ही, साथ ही अतिरिक्त समय में आदिवासी हितग्राही वाहन का व्यवसायिक उपयोग करके अतिरिक्त कमाई भी कर सकेंगे। इससे उनका आर्थिक स्तर ऊंचा होगा, यही राज्य शासन की मंशा भी है।

इस अवसर पर कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने कहा कि उचित मूल्य दुकानों के सेल्समैन सुनिश्चित करें कि राशन की कालाबाजारी संबंधी कोई शिकायत नहीं आए, कोई गड़बड़ी नहीं हो। निर्धन व्यक्तियों को खाद्यान्न नि:शुल्क उपलब्ध कराने में शासन बड़ी मात्रा में अपनी तरफ से अनुदान सहायता देता है। अकेले रतलाम जिले में ही लगभग 3 करोड रुपए प्रतिमाह के आसपास शासन द्वारा अनुदान दिया जाता है। कालाबाजारी नहीं हो यह सुनिश्चित की जाए। कालाबाजारी पर 6 माह की जेल का प्रावधान है। वैसे सैलाना क्षेत्र में शिकायतें सबसे कम आती हैं और यह भी होता है कि गड़बड़ी कहीं छुपती नहीं है।

मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना में राज्य शासन ने जनजाति समुदाय के युवाओं को ही जनजाति समुदाय के भले का काम सौंपा है उनको वाहन दिलवाए गए हैं। यह वाहन आपका ही है, इसका नियमित रूप से मेंटेनेंस रखें, मेहनत से कार्य करेंगे तो राशन वितरण मात्र 10 से 12 दिनों में किया जा सकता है। इसके अलावा अतिरिक्त समय जो मिलता है उस समय में आप वाहन मालिक साप्ताहिक हाट बाजारों में पहुंचकर अन्य सामग्री जैसे किराना, सब्जी इत्यादि विक्रय कर सकते हैं। मोबाइल रिचार्ज का कार्य मोबाइल सिम विक्रय का कार्य कर सकते हैं।

आपका वाहन एक चलती फिरती दुकान के रूप में परिवर्तित कर सकते हैं कलेक्टर ने बताया कि उचित मूल्य दुकानों पर कॉमन सर्विस सेंटर भी खोले जा रहे हैं। इसके पूर्व जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.एच. चौधरी ने मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान सैलाना एसडीएम श्रीमती कामिनी ठाकुर, जनपद पंचायत सैलाना तथा बाजना के मुख्य कार्यपालन अधिकारीगण भी उपस्थित थे।

योजना क्या है

मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना अन्तर्गत जिले के आदिवासी विकासखण्डों सैलाना, बाजना की शासकीय उचित मूल्य दुकानों के आश्रित ग्रामों के पात्र परिवारों को उनके ही ग्राम में खाद्यान्न शक्कर, नमक आदि वितरण किया जाएगा। सैलाना अन्तर्गत 9 सेक्टर एवं बाजना अन्तर्गत 11 सेक्टर इस प्रकार कुल 20 सेन्टर निर्धारित किए गए हैं। निर्धारित किए गए सेक्टरों में से 17 सेक्टर में 2 टन के वाहन एवं 3 सेक्टरों में 1 टन क्षमता के वाहनों के माध्यम से राशन वितरित किया जाएगा। जिले में इस योजना के लागू होने से बाजना एवं सैलाना क्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य 424 ग्रामों के 39251 परिवार लाभान्वित होंगे।

अनुसूचित वाहन द्वारा प्रतिदिन प्रातः 9.00 बजे से सायं 6.00 बजे तक राशन सामग्री का वितरण किया जाएगा। प्रत्येक आश्रित ग्राम में माह में न्यूनतम एक बार नियत दिवस को निर्धारित स्थल पर राशन सामग्री का वितरण किया जाएगा। माह में औसतन प्रत्येक सेक्टर में 25 दिवस वाहन के माध्यम से राशन सामग्री का वितरण होगा। इस योजना के माध्यम से सैलाना एवं बाजना के 20 बेरोजगार आदिवासी युवाओं को ऋण स्वीकृत कर कस्टमाईज्ड वाहन प्रदाय किए जा रहे हैं। वाहन में ‘पब्लिक एड्रेस सिस्टम’ (माइक एवं स्पीकर) भी लगाया गया है, जिससे वाहन के ग्राम में पहुंचने पर ग्रामीणों को माइक के माध्यम से सूचना दी जाएगी।

अर्चित अरविन्द डांगी { मध्यप्रदेश, रतलाम }

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट