Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अंडर-19 कप्तान यश धुल ने डेब्यू मैच में लगाया शतक, राज बावा ने पहली गेंद पर ही विकेट लेकर किया कमाल

नई दिल्ली। भारत अंडर-19 विश्व कप विजेता कप्तान यश धुल ने अपने प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत शानदार तरीके से की है। यश धुल ने दिल्ली के लिए खेलते हुए गुवाहाटी के बारासपारा क्रिकेट स्टेडियम में तमिलनाडु के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में पदार्पण करते हुए शानदार शतक लगाया।

यश धुल ने सिर्फ 133 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जिसमें उन्होंने 16 चौके लगे। रणजी ट्रॉफी के लिए यह एक अच्छी शुरुआत थी, दो साल बाद शुरू हुए रणजी ट्रॉफी में धुल ने तमिलानाडु की बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण के सामने अच्छा खेल दिखाया और खराब गेंदों को बाउंड्री के बाहर भेजा। इस बीच व19 विश्व कप के फाइनल हीरो राज अंगद बावा ने भी रणजी ट्रॉफी में शानदार शुरूआत की है। उन्होंने चंडीगढ़ के लिए खेलते हुए अपने रणजी ट्रॉफी करियर की पहली डिलीवरी पर ही पहला विकेट लिया। हैदराबाद के तन्मय अग्रवाल को आउट करके राज बावा ने अपने प्रथम श्रेणी करियर का विकेट से आगाज किया। बावा आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे। वह नीलामी के दौरान अंडर-19 विश्व कप 2022 बैच के खिलाड़ियों में सबसे महंगे बिके हैं। उन्हें पंजाब किंग्स ने 2 करोड़ रुपए में खरीदा था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट