Mradhubhashi
Search
Close this search box.

उज्जैन एसपी ने कि नशा मुक्ति और नशे के आदी व्यक्तियों के परिजनो की काउंसलिंग

उज्जैन। उज्जैन पुलिस ने एक नई पहल शुरू की है। शहर में नशा करने के लिए कई चोर चोरी करते हुए पकड़ाए है इसी को देखते हुए उज्जैन एसपी ने नशा मुक्ति हेतु नशे के आदी व्यक्तियों के परिजनो को काउंसलिंग की। कार्यक्रम में नशे में लिप्त लोगों के परिजनो को नशा मुक्ति को लेकर जागरूक किया।

पुलिस अधीक्षक उज्जैन सत्येन्द्र कुमार शुक्ल द्वारा विशेष नशा मुक्ति अभियान चलाया गया। अभियान के अंतर्गत नशा मुक्ति के संबंध में जागरूकता हेतु नशे के आदी व्यक्तियों के परिजनो की काउंसलिंग करने का कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम में लोगों को यह भी बताया गया कि ईलाज हेतु पुलिस प्रशासन मदद करेगा।

ऐसे क्षेत्र जहां नशाखोरी की ज्यादा शिकायते प्राप्त होती है वहां थाना प्रभारीगण व बीट प्रभारीयो को भ्रमण कर लोगो को नशे के दुष्परिणाम के बारे में बताया जायेगा। सभी थाना प्रभारियो को निर्देश दिए गए है कि जहां पर अधिक मात्रा में शराब/गांजा/अफीम/ब्राउन शुगर आदि जैसे अवैध मादक पदार्थो की बिक्री हो रही है वहां कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।

आम जनता शांतिदूत हेल्पलाइन नंबर पर कोई भी आपराधिक गतिविधि जैसे – जुआ /सट्टा,अवैध शराब बिक्री, समस्त गैरकानूनी गतिविधियों  से संबंधित जानकारी दे सकते हैं।

उज्जैन से मृदुभाषी के लिए अमृत बैंडवाल की रिपोर्ट।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट