ढोल और बुलडोज़र लेकर उज्जैन पुलिस पहुंची हिस्ट्रीशीटर के घर, मकानों को किया ध्वस्त - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
/

ढोल और बुलडोज़र लेकर उज्जैन पुलिस पहुंची हिस्ट्रीशीटर के घर, मकानों को किया ध्वस्त

ढोल और बुलडोज़र लेकर उज्जैन पुलिस पहुंची हिस्ट्रीशीटर के घर, मकानों को किया ध्वस्त

उज्जैन पुलिस ने क्षेत्र में मुनादी करके गुंडों के आपराधिक रिकॉर्ड आम लोगों को बताएं। ढोल धमाके के साथ शुरू किया एंटी माफिया अभियान। थाना जीवाजीगंज क्षेत्र के हरी नगर में गुंडों के दो मकानों पर बुलडोजर चलाया। दो एडिशनल एसपी, सीएसपी, डीएसपी सहित थाना प्रभारी व बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया।

हरीनगर में बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचा।

उज्जैन पुलिस ने एक बार फिर सोमवार से एंटी माफिया अभियान को शुरू कर दिया है। खास बात तो यह है कि इस अभियान की शुरुआत ढोल धमाके के साथ की गई। थाना जीवाजीगंज क्षेत्र के हरीनगर में बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचा। ढोल की आवाज सुन क्षेत्रवासी किसी आयोजन का समझ बैठे।

जब पुलिस फोर्स को देखा तो आश्चर्यचकित रह गए। दरअसल एसपी सचिन शर्मा के निर्देश पर एडिशनल एसपी आकाश भूरिया और इंद्रजीत बाकरवाल के नेतृत्व में सीएसपी डीएसपी व थाना प्रभारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंचा।

दूसरे बदमाशों के घरों पर भी चलेगा बुलडोजर

क्षेत्र में ढोल धमाके के साथ गुंडों के आपराधिक रिकॉर्ड की मुनादी की जा रही थी। दरअसल 4 मई को फ्रीगंज क्षेत्र में दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या करने के दो आरोपियों के मकानों पर सोमवार को बुलडोजर चलाया गया। यहां गुंडे जितेंद्र गुर्जर और धर्मेंद्र सिसोदिया के मकान को जमींदोज किया गया। बताया जा रहा है कि गुंडे धर्मेंद्र सिसोदिया पर पूर्व के 7 अपराध दर्ज है।

वही जितेंद्र गुर्जर पर 6 आपराधिक मामले हैं। यहां नगर निगम और पुलिस प्रशासन के अमले ने गुंडों के मकान के अवैध निर्माण को तोड़ा। इसके साथ ही चेतावनी भी दी गई है कि ऐसे गुंडे जो लगातार आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हैं और रिकॉर्डेड बदमाश है उनके मकानों पर भी बुलडोजर चलेगा।